पुणे में जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत

पुणे में जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत

पुणे में जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत
Modified Date: September 22, 2024 / 05:33 pm IST
Published Date: September 22, 2024 5:33 pm IST

पुणे, 22 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में रविवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चंदन नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11:30 बजे वडगांव शेरी इलाके में हुई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में जकारिया शेख (20) और अभय वाघमारे (17) की मौत हो गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि शेख और वाघमारे एक ट्रक पर चढ़ गए और वे झंडा फहरा रहे थे, जो हाई वोल्टेज बिजली के तारों के संपर्क में आ गया।

अधिकारी ने बताया कि एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने नजदीकी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में