पुणे में राजमार्ग पर बसों की टक्कर में दो लोगों की मौत, 64 घायल

पुणे में राजमार्ग पर बसों की टक्कर में दो लोगों की मौत, 64 घायल

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2024 / 01:39 PM IST
,
Published Date: October 29, 2024 12:35 pm IST
पुणे में राजमार्ग पर बसों की टक्कर में दो लोगों की मौत, 64 घायल

पुणे, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर राज्य परिवहन की दो बसों के आपस में टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार की शाम करीब पांच बजे पुणे जिले के वरवंद गांव के पास हुई।

पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि पुणे जा रही महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस सोलापुर की ओर जा रही एक बस से टकरा गई।

उन्होंने बताया, ‘‘पुणे जा रही बस के सामने अचानक एक दोपहिया वाहन आ गया और जब वाहन चालक ने दोपहिया वाहन पर सवार को टक्कर से बचाने के लिए अपना रुख बदला तो बस डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई।’’

अधिकारी ने बताया कि दोनों बसों में कुल 110 से अधिक यात्री सवार थे।

उन्होंने कहा, ‘‘दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों बसों में सवार 64 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा