पालघर में फैक्टरी में हुई दुर्घटना में दो श्रमिकों की मौत
पालघर में फैक्टरी में हुई दुर्घटना में दो श्रमिकों की मौत
पालघर, 14 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई कस्बे में स्थित एक कारखाने में दो श्रमिको के ऊपर कांच की एक बड़ी ‘शीट’ गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई। यह हादसा कांच की शीट को स्थानांतरित करते समय हुआ। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
नायगांव थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को कांच निर्माण इकाई में हुई।
उन्होंने बताया, ‘दो मजदूर फैक्टरी के अंदर कांच की एक बड़ी शीट को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे तभी अचानक वह उन पर गिर गई। मजदूरों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।’
उन्होंने बताया कि दोनों श्रमिको की शिनाख्त कशिश यादव (28) और अकरम अली खान (27) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि बाद में उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश

Facebook



