मराठवाड़ा में बेमौसम बारिश : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

मराठवाड़ा में बेमौसम बारिश : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

मराठवाड़ा में बेमौसम बारिश : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: April 8, 2023 / 03:25 pm IST
Published Date: April 8, 2023 3:25 pm IST

औरंगाबाद, आठ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में पिछले 24 घंटे में हुई बेमौसम बारिश के कारण बिजली गिरने से एक व्यक्ति और 25 जानवरों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

संभागीय आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों में बेमौसम बारिश हुई। इस दौरान औरंगाबाद में सबसे अधिक 8.9 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई तथा इसके बाद लातूर में 8.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को बिजली गिरने से सिल्लोड में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सोयेगांव में तीन लोग घायल हो गए।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में बारिश के कारण कम से कम 25 जानवरों की मौत हो गई, जिसमें औरंगाबाद में सबसे ज्यादा 12 जानवरों की मौत हुई।

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान औरंगाबाद में 8.9 मिमी, लातूर में 8.8 मिमी, जालना और नांदेड़ में 4.9 मिमी, उस्मानाबाद में 0.6 मिमी, परभणी में 0.5 मिमी, बीड में 0.3 मिमी और हिंगोली में 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में