मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन |

मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन

मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 06:31 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 6:31 pm IST

नागपुर, 17 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने सोमवार को यहां प्रदर्शन किया।

दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ता महल क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास एकत्र हुए, नारे लगाए और औरंगजेब का पुतला जलाया।

पत्रकारों से विहिप के क्षेत्रीय सचिव (महाराष्ट्र और गोवा) गोविंद शेंडे ने कहा कि संगठन ने औरंगजेब और छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में उसके मकबरे के खिलाफ अपना आंदोलन शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘अगर जरूरत पड़ी तो हम छत्रपति संभाजीनगर तक मार्च करेंगे और कारसेवा करेंगे। हमारे कार्यकर्ता कब्र को हटाकर समुद्र में फेंक देंगे। हालांकि, उससे पहले हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह जिले से उस कब्र को हटाने की दिशा में काम करे।’

कब्र हटाने के लिए विहिप की ‘कारसेवा’ की चेतावनी पर वरिष्ठ राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता अनिल देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार को इस घटनाक्रम को गंभीरता से लेना चाहिए और उचित कदम उठाने चाहिए, क्योंकि इससे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)