आईपीएल जर्सी की चोरी के आरोप में वानखेडे स्टेडियम का सुरक्षा प्रबंधक गिरफ्तार
आईपीएल जर्सी की चोरी के आरोप में वानखेडे स्टेडियम का सुरक्षा प्रबंधक गिरफ्तार
मुंबई, 29 जुलाई (भाषा) वानखेडे स्टेडियम के 43 वर्षीय एक सुरक्षा प्रबंधक को बीसीसीआई के स्टोर से 6.52 लाख रुपये मूल्य की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 261 जर्सी चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि मीरा रोड निवासी आरोपी फारूक असलम खान को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और वह अब जमानत पर बाहर है।
तेरह जून को, खान ने कथित तौर पर दक्षिण मुंबई के स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से आईपीएल 2025 की जर्सी चुरा ली और उनमें से कई को ऑनलाइन बेच दिया।
चोरी का पता सामान की ऑडिट के दौरान चला। बीसीसीआई अधिकारियों ने 17 जुलाई को चोरी की एक शिकायत मरीन ड्राइव पुलिस थाने में दर्ज करायी।
जांच में पता चला कि कई जर्सी हरियाणा के एक डीलर को बेची गई थीं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान उसके पास से 50 जर्सी बरामद की हैं और आगे की जांच जारी है।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप

Facebook



