Govt Employees Attendance: सरकारी कर्मचारियों के अटेंडेंस को लेकर बड़ी खबर, अब इस सिस्टम से होगी सभी की हाजिरी, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला
सरकारी कर्मचारियों के अटेंडेंस को लेकर बड़ी खबर, Govt Employees Attendance: Government changes the attendance system of employees
लखनऊ। Govt Employees Attendance: उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति और कार्य के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए योगी सरकार ने कड़ा और अहम फैसला लिया है। प्रदेश के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बायोमैट्रिक हाजिरी प्रणाली को तत्काल प्रभाव से अनिवार्य कर दिया गया है।
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बिना बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराए वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा। सरकार का यह आदेश जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी अन्य संस्थानों में समान रूप से लागू होगा।
Govt Employees Attendance सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली को पूरी सख्ती से लागू किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी कर्मचारियों की उपस्थिति नियमित रूप से दर्ज हो और उसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाए। सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस कदम से अस्पतालों में कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगेगी और आम जनता को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
यह भी पढ़ें
- डूब जाएंगे पैसे… शेयर मार्केट निवेशक सावधान! रायपुर में छिपा था नया फ्रॉड रैकेट, ठगी का तरीका जान उड़ जाएंगे होश
- सब-इंस्पेक्टर प्रेमिका को आरक्षक के साथ रंगे हाथों पकड़ा, कमरे में इस हाल में देख वकील ने उठाया खौफनाक कदम, 30 दिसंबर को होनी थी शादी

Facebook



