जब शकुनी मामा की भूमिका की वजह से गूफी पेंटल को ट्रेन में नहीं मिली सीट |

जब शकुनी मामा की भूमिका की वजह से गूफी पेंटल को ट्रेन में नहीं मिली सीट

जब शकुनी मामा की भूमिका की वजह से गूफी पेंटल को ट्रेन में नहीं मिली सीट

:   Modified Date:  June 5, 2023 / 08:29 PM IST, Published Date : June 5, 2023/8:29 pm IST

(कोमल पंचमटिया)

मुंबई, पांच जून (भाषा) शकुनी मामा की भूमिका निभाने से मशहूर हुए गूफी पेंटल को टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ के इस किरदार की वजह से एक बार ट्रेन में सीट नहीं मिली थी।

बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय धारावाहिक ‘महाभारत’ में शकुनी मामा का किरदार निभाने की वजह से गूफी पेंटल 1980 के दशक के आखिर में घर-घर में जाना-पहचाना चेहरा बन गए थे।

‘महाभारात’ में भीष्म का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने पेंटल के साथ सफर करने का एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए बताया कि एक ट्रेन में यात्री पेंटल को शकुनी मामा के किरदार की वजह से सीट देने को राज़ी नहीं हुए।

उन्होंने कहा, “ हम प्रथम श्रेणी के डिब्बे में सवार हो गए लेकिन हमारे पास द्वितीय श्रेणी का टिकट था। टिकट कलेक्टर ने हम दोनों को देखते ही कहा, “ आइए, शकुनी मामा और भीष्म पितामह…’। वो हमारे लिए सीट का इंतजाम करने लगे।

खन्ना ने बताया, “ हम सीट आवंटित किए जाने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक यात्री ने कहा कि वे भीष्म पितमाह को तो बैठा लेंगे लेकिन शकुनी मामा को नहीं बैठाएंगे।”

उन्होंने बताया, “ मैंने उनसे (पेंटल से) कहा कि यह उनकी टीवी पर आने वाली छवि के कारण हो रहा है।”

बहरहाल, ज्यादातर लोगों को यह मालूम नहीं है कि पेंटल ने धारावाहिक के अहम चरित्रों के लिए कई कलाकारों का चयन करने में अहम भूमिका निभाई थी।

पेंटल का उम्र संबंधी समस्याओं की वजह से निधन हो गया । वह 79 साल के थे।

खन्ना ने बताया कि पेंटल ने ही उन्हें महाभारत धारावाहिक के वास्ते ऑडिशन के लिए बुलाया था और यह भूमिका उनके करियर में सबसे अहम साबित हुई।

उनका संबंध दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक के साथ शुरू हुआ था और उन्होंने पेंटल को 2013 में ‘हमारा हीरो शक्तिमान’ टीवी फिल्म में एक भूमिका दी थी।

खन्ना ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ मेरा उनके साथ ‘महाभारत’ के समय से एक लंबा रिश्ता था और मैंने उन्हें ‘हमारा हीरो शक्तिमान’ में कास्ट (चयन) किया, जिसमें उन्होंने डॉ जैकॉल की भूमिका निभाई थी। हमने एक साथ टकराव वाले दृश्य किए थे जिन्हें राही मासूम रज़ा ने खूबसूरती से लिखा था। ‘महाभारत’ का एक बेहद मशहूर किरदार शकुनी था और उन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से निभाया था।”

अभिनेता के मुताबिक, पेंटल अभिनेता नहीं बनना चाहते थे जबकि उनके छोटे भाई भी इसी पेशे में थे।

जब बीआर चोपड़ा ने गूफी पेंटल से पूछा कि वह शकुनी की भूमिका निभाएंगे तो वह हैरान रह गए। शकुनी गंधार के राजा थे और चौसर के खेल में माहिर थे।

खन्ना ने कहा, “ वह बीआर चोपड़ा के दफ्तर में काम करते थे और ‘महाभारत’ के लिए कलाकारों का चयन कर रहे थे। शकुनी मामा के किरदार को छोड़कर सभी भूमिकाओं के लिए कलाकारों का चयन कर लिया गया और वह इस बात को लेकर परेशान थे कि चोपड़ा साहब इस भूमिका के लिए किसका चयन करेंगे। जब चोपड़ा साहब ने कहा कि पेंटल को यह भूमिका निभानी चाहिए तो वह थोड़ा हैरान हुए। उन्होंने इसे चुनौती के तौर पर लिया और बहुत अच्छे से भूमिका निभाई।”

“महाभारत’ में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर ने गूफी पेंटल को ‘बहु-प्रतिभाशाली लड़के’ के तौर पर याद किया।

धीर ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ वह ‘महाभारत’ के कास्टिंग निर्देशक थे और वह सहायक (निर्देशक) भी थे। मेरे ख्याल से उन्होंने ‘महाभारत’ की कुछ कड़ियों का भी निर्देशन किया था। एक अभिनेता से ज्यादा एक निर्देशक के तौर पर उनका सम्मान करता हूं। बाद में उन्होंने दूरदर्शन पर चोपड़ा के लिए ‘कानून’, और ‘बेटा’ जैसे कुछ धारावाहिकों में मैंने भी उनके निर्देशन में काम किया। हमने ‘अकबर और बीरबल’ नाम से एक धारावाहिक भी किया।”

दिवंगत अभिनेता का असली नाम सरवजीत सिंह पेंटल था और वह एक गीतकार भी थे।

धीर ने कहा, “ उन्हें गाने लिखना बहुत पसंद था और उन्होंने कुछ गाने रिकॉर्ड भी किए । वह कविता सुनाते थे। यह उनके शौक में से एक था और वह इसमें बहुत अच्छे थे।’

खन्ना ने बताया कि गूफी पेंटल ने बी. आर . चोपड़ा के बेटे और ‘महाभारत’ के सह निर्देशक रवि चोपड़ा के साथ भी बतौर सहायक काम किया था ।

‘महाभारत’ में ज्येष्ठ (बड़ा) पांडव पुत्र युधिष्ठिर के तौर पर प्रसिद्ध हुए गजेंद्र चौहान ने धारावाहिक में उनका चयन करने के लिए दिवगंत अभिनेता का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए पीटीआई-भाषा से कहा, “ हमने तीन साल तक एक साथ शूटिंग की। हम एक परिवार की तरह हो गए थे।”

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers