ठाणे में टैंक से पानी निकालते समय करंट लगने से महिला की मौत

ठाणे में टैंक से पानी निकालते समय करंट लगने से महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 12:48 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 12:48 PM IST

ठाणे, 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक टंकी से पानी निकालते समय करंट लगने से 41 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

घटना दिवा इलाके के साबे गांव में बुधवार दोपहर की है|

मुंब्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि महिला एक चॉल में रहती थी और वहां एक टैंक से पानी निकाल रही थी, तभी उसे बिजली का झटका लगा और वह गिर गई।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग उसे कलवा के एक अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करने वाली एक निजी कंपनी के प्रवक्ता से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने दावा किया कि महिला जिस पानी के पंप का उपयोग कर रही थी, उसमें संभवतः कोई खराबी होगी।

एक अधिकारी ने कहा कि पानी की कमी के कारण, कई लोग पानी के लिए पंपों का उपयोग कर रहे हैं और वे सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं।

भाषा

वैभव

वैभव