Action On Viral Reel : ‘खून भी बेहिसाब बरसेगा’, युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर की भड़काऊ रील, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

Action On Viral Reel : युवक ने बकरीद से ठीक पहले माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए सोशल मीडिया पर भड़काऊ रील शेयर को थी

  •  
  • Publish Date - June 16, 2024 / 08:18 AM IST,
    Updated On - June 16, 2024 / 08:18 AM IST

मुजफ्फरनगर : Action On Viral Reel :  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक युवक गिरफ्तार किया है। युवक ने बकरीद से ठीक पहले माहौल खराब करने की कोशिश करते हुए सोशल मीडिया पर भड़काऊ रील शेयर को थी। इस रील में युवक खून-खराबे की बात कर रहा है। युवक के रील शेयर करने के 6 घंटों के भीतर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक को जब पुलिस ने लॉकअप में बंद किया तो उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने लॉकअप के अंदर से पुलिस से माफी मांगी।

यह भी पढ़ें : MP Weather Update: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, आने वाले कुछ दिनों में होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत 

युवक ने सोशल मीडिया पर शेयर की भड़काऊ रील

Action On Viral Reel : मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले हारान नाम के युवक ने दो रील्स बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। इन वीडियोज में युवक को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘खून भी बेहिसाब बरसेगा।’ शख्स इस वीडियो में धर्म विशेष की बात करते हुए दूसरे लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्शन लिया है।

देखें वायरल रील :-

जब हारान नाम के इस युवक ने भड़काऊ वीडियो शेयर की तो इस पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। लोगों ने इस वीडियो को पुलिस के पास भेजा। लोगों की आपत्ति देखते हुए पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और युवक की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी। टीम ने युवक शिनाख्त की और उसने बुढ़ाना क्षेत्र से पकड़ लिया। शख्स को पुलिस अपने साथ लेकर आई और उसे लॉकअप में बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें : Fire in Packaging Factory : पैकेजिंग फैक्ट्री में लगी आग पर पाया गया काबू, अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं 

युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में FIR दर्ज

Action On Viral Reel :  पुलिस ने युवक को थाने में लाकर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। भड़काऊ भाषा का प्रयोग करने और माहौल खराब करने की कोशिश जैसे मामले में पुलिस फिलहाल युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लॉकअप में बंद युवक की अक्ल ठिकाने पर आ गई है। वह लॉकअप के अंदर खड़े होकर पुलिस से अपनी गलती पर माफी मांग रहा है। पुलिस ने दोनों ही वीडियो शेयर करते हुए आम लोगों को मैसेज दिया है कि कोई भी इस तरह के भड़काऊ कंटेट शेयर न करें नहीं तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp