Happy Mother’s Day 2024: मई माह के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है मदर्स डे!, जानें कैसे और कब हुई थी इसकी शुरुआत
Happy Mother’s Day 2024: मई माह के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है मदर्स डे!, जानें कैसे और कब हुई थी इसकी शुरुआत
Happy Mother’s Day 2024
Happy Mother’s Day 2024: मां के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के अलावा उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो मां के लिए तो हर दिन ही स्पेशल होता है। उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए किन दिन नहीं होता है। इस साल 12 मई 2024, रविवार को मदर्स डे मनाया जा रहा है। दुनिया भर की माताओं को समर्पित इस खास दिन को 50 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है। लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते है कि मदर्स डे की शुरूआत कैसे हुई थी और इसे क्यों मनाया जाता है।
वेस्ट वर्जीनिया में पहली बार मनाया था मदर्स डे
दरअसल, इसकी शुरूआत अमेरिका से हुई थी। सन 1900 में एना जार्विस (Anna Jarvis) नाम की एक महिला ने अपनी मां की याद में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। एना जार्विस की मां की मौत सन 1905 में हो गई थी। अपनी मां की मौत के बाद एना चाहती थी कि एक दिन सभी माताओं के सम्मान में मनाया जाए, इसलिए उन्होंने सन 1908 में वेस्ट वर्जीनिया के ग्राफ्टन में मई में पहली बार मदर्स डे मनाया।
1914 में मिली थी मान्यता
Happy Mother’s Day 2024: इसके साथ ही वेस्ट वर्जीनिया में मदर्स डे को मान्यता दिलवाने के लिए एना ने अभियान भी चलाया, इसके बाद सन 1914 में अमेरिका में मदर्स डे को नेशनल हॉलीडे के रूप में मान्यता दी गई। तब से लेकर आज तक मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। आज के दिन बहुत से लोग अपनी मां को खास होने का एहसास दिलाने के लिए गिफ्ट, सरप्राइज भी देते हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



