पिंक आउटफिट में हुस्न की बिजलियां गिराते दिखी ‘फिटनेस क्वीन’, कातिलाना पोज देख आहें भर रहे फैंस
Malaika Arora Photos: पिंक आउटफिट में हुस्न की बिजलियां गिराते दिखी फिटनेस क्वीन, fans sighing after seeing the killer pose
- मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी फिटनेस और बोल्ड फोटो शूट्स के लिए चर्चा में रहती है। इनका स्टाइस ऐसा है कि लोग तारीफ करते नहीं थकते। मलाइका अपने हुस्न की बिजलियां यूं ही गिराती रहती हैं और लोग उनके दीदार कर उन्हें निहारते रह जाते हैं।
- गुलाबी रंग के इस आउटफिट में मलाइका की गुलाबी रंगत भी निखरकर सामने आ रही है। स्टाइलिश पिंक ड्रेस, सिल्वर हाई हील्स और उस पर मलाइका का स्टाइल कमाल का लग रहा है।
- जिम वियर से लेकर पार्टी लुक तक में मलाइका कमाल ही लगती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसी तस्वीर शेयर की है कि उनमें उनका स्टनिंग लुक देख हर कोई दंग हो रहा है।
- यूं तो मलाइका के स्टाइल का जवाब नहीं। वहीं एक बार फिर मलाइका ने वही कमाल का कहर ढाया है। हाल ही में ऐसी तस्वीर शेयर ऐसी तस्वीर की है, जिसे देख लोगों ने दिल थाम लिए हैं।
- वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है, जब मलाइका का स्टाइल चर्चा में आया हो बल्कि इससे पहले भी मलाइका अपने अंदाज से खूबसूरती में चार चांद लगा चुकी हैं। 48 की उम्र में भी मलाइका का जवाब नहीं है। मानो बढ़ती उम्र को मुट्ठी में कैद कर लिया हो और हर साल उनकी उम्र बढ़ने के बजाय घटती ही जा रही हो।
- मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं। अरबाज खान से तलाक के बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था और इनके रिश्ते को 4 साल हो चुके हैं।

Facebook








