अगर पिंपल्स बिगाड़ रहे आपके चहरे की खुबसूरती, तो इस स्किन केयर रूटीन में करें शामिल
Advantages of toner: अगर पिंपल्स बिगाड़ रहे आपके चहरे की खुबसूरती, तो इस स्किन केयर रूटीन में करें शामिल, जानें इसके फायदे
- चेहरे को बाहर व अंदर से साफ करने और उसे चमकदार बनाए रखने के लिए टोनर बहुत ही फायदेमंद प्रोडक्ट है।
- अगर पिंपल्स ने बिगाड़ रखी है आपके चेहरे की खूबसूरती, तो टोनर को करें स्किन केयर रूटीन में शामिल।
- टोनर रोम छिद्रों को बंद करने का काम करता है। जिससे धूल, गदंगी जमा नहीं होने पाती।
- कील-मुहांसों की एक वजह चेहरे पर जमी गंदगी भी होती है, टोनर के इस्तेमाल से आसानी से साफ किया जा सकता है।
- जिस तरह बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पानी की आवश्यकता होती है उसी तरह त्वचा को भी हाइड्रेशन की जरूरत होती है।
- टोनर स्किन की नमी बनाए रखने का काम करते हैं। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
- टोनर चेहरे पर मौजूद डेड स्किन हटाने में भी बेहद कारगर प्रोडक्ट है।
- यह मृत त्वचा को तो हटाता ही है, साथ ही नई सेल्स को बनने में भी मदद करता है।
- टोनर से चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को भी आसानी से दूर किया जा सकता है।
- इसे आप मेकअप रिमूवर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Facebook












