Jawan Dialoges: फिल्म जवान के एक्सक्लुसिव डायलॉग सुनकर तालियों से गूंज उठा थिएटर, फैंस बोले – SRK ही कर सकते हैं ये काम
Jawan Dialoges: फिल्म जवान के एक्सक्लुसिव डायलॉग सुनकर तालियों से गूंज उठा थिएटर, फैंस बोले - SRK ही कर सकते हैं ये काम
- मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं…मां का किया वादा हूं, या अधूरा इक इरादा हूं।”
- नाम तो सुना होगा”
- एक राजा था…एक के बाद एक, जंग हार गया…भूखा प्यासा, घूम रहा था जंगल में…बहुत घुसे में था।
- चाइये तो आलिया भट्ट”
- जब मैं विलेन बनता हूं ना तो कोई हीरो सामने टिक नहीं पाता।”
- हम जवान हैं. अपनी जान हज़ार बार दांव पे ला सकते हैं, लेकिन सिर्फ देश के लिए।
- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर।
- जेल में आदमी तेरे हैं, पर ये जेल मेरी औरतों की है।
- “टीवी पर सिंबा था, ये मुफासा है। जो टीवी पर तूने देखा था वो शेर का बच्चा था, ये खुद शेर है।
- सारा काम और कोई आनंद नहीं, सुंदर को एक सुस्त लड़का बना देगा।

Facebook












