देर रात नातिन संग ऐसी हालातों में दिखी जया बच्चन, कैमरे में हो गई कैद, अब फैन्स कर रहे ऐसी बातें
देर रात नातिन संग ऐसी हालातों में दिखी जया बच्चन, कैमरे में हो गई कैद, अब फैन्स कर रहे ऐसी बातें Navya Nanda late at night
- पीवीआर के बाहर नव्या ग्रीन टॉप के साथ डेनिम जींस में काफी स्टाइलिश नजर आईं।
- नव्या और जया बच्चन को फिल्म देखने के मुंबई के जुहू में एक थिएटर से बाहर स्पॉट किया गया।
- इसी बीच शनिवार रात नव्या को उनकी नानी के साथ मूवी टाइम के दौरान स्पॉट किया गया, जहां दोनों मीडिया के कैमरे में कैद हो गईं और अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
- नानी-नातिन को अक्सर कई मौकों पर एक साथ मजे करते देखा गया है।
- फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नंदा के साथ खूब एंजॉय करती हैं।

Facebook







