Malaika Arora ने कंधे से सरकाई ड्रेस, सामने आया अब तक का सबसे Hot लुक, देखें एक्ट्रेस का Gorgeous Look
Malaika Arora flaunts her shoulder-shouldered dress, the hottest look ever, see the gorgeous look of the actress
- Malaika Arora Images मलाइका अरोड़ा ने बीती रात यानी शनिवार को कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह एक सेक्सी पीच सिल्क ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @malaikaaroraofficial)
- Malaika Arora Hot Photos मलाइका अरोड़ा ने अपने फैंस को चौंका दिया जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ड्रेस को कंधे से सरकाते हुए पोज वाली तस्वीरों को शेयर किया। (फोटो आभार : Instagram @malaikaaroraofficial)
- Malaika Arora Bold Look एक्ट्रेस अक्सर अपनी हॉट, सेक्सी और खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, वह अपने स्टाइल, अपनी फिटनेस से अपने फैंस टिप्स देने के लिए भी मशहूर हैं, इस बार उनका अवतार इतना हॉट है कि लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे। (फोटो आभार : Instagram @malaikaaroraofficial)
- Malaika Arora Instagram मलाइका अरोड़ा हाल ही में करण जौहर के साथ साउथ मुंबई में एक लॉन्चिंग इवेंट में स्पॉट की गई है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं, मलाइका इस इवेंट में अपने आउटफिट के कारण सभी का ध्यान खींचने में सफल रही। मलाइका ने इस इवेंट में हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। (फोटो आभार : Instagram @malaikaaroraofficial)
- Malaika Arora Karan johar गौरतलब है कि मलाइका दिवा योग केंद्र के नाम से एक योग स्टूडियो चलाती हैं और अक्सर लोगों से शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखने के लिए योग करने या जिम जाने की सलाह देती है। (फोटो आभार : Instagram @malaikaaroraofficial)

Facebook







