इस मॉडल ने Beach में दिये किलर पोज़, ग्लैमरस अदाओं से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, खूबसूरती देख मचलने लगेगा आपका भी दिल
इस मॉडल ने Beach में दिये किलर पोज़, ग्लैमरस अदाओं से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, खूबसूरती मचलने लगेगा आपका भी दिल : model gave killer poses in the beach, everyone says such a beauty
- ईरान में अभी हिजाब को लेकर बवाल मचा हुआ है। ईरान की आधी आबादी हिजाब को लेकर सड़कों पर उतर आई है। इस बीच ईरान की एक सुपर मॉडल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
- ये तस्वीरें हैं ईरान की सुपर मॉडल और सोशल मीडिया स्टार महलाघा जबेरी की। वैसे तो महलाघा जबेरी अपनी ग्लैमरस अदाओं के लिए जानी जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर अपने मौजूद लाखों फैन्स के लिए लगातार तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
- हाल ही में महलाघा जबेरी ने फिर से इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से इंटरनेट का पारा गर्मा दिया है। महलाघा जबेरी की इन तस्वीरों से नज़ारे हटाना मुश्किल हो गया है।
- महलाघा जबेरी इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करती हैं। हर तस्वीर में वो कमाल की दिखती हैं। उन्होंने फिर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो समुद्र के बीचोंबीच और घोड़े के साथ फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं।
- महलाघा जबेरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। हमेशा की तरह इस बार भी महलाघा जबेरी अपनी दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों पर छुरियां चलाने में कामयाब रही हैं।
- महलाघा जबेरी की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाती है। उनकी हर तस्वीर पर लाखों लाइक्स मिलते हैं। ईरान की खूबसूरत मॉडल महलाघा जबेरी को लोग ऐश्वर्या राय की डुप्लीकेट भी कहते हैं। ऐसा इसलिये क्योंकि उनके नैन नक्श काफी हद तक ऐश्वर्या से मिलते हैं।
- बता दें महलाघा जबेरी सिर्फ 33 साल की हैं लेकिन पूरी दुनिया में उनकी खूबसूरती का सिक्का चलता है। महलाघा को हॉर्स राइडिंग, शॉपिंग करना, फिल्में देखना और योगा करना काफी पसंद है। वहीं महलाघा जबेरी की डाइट की बात करें तो उन्हें नारियल का पानी और सलाद काफी पसंद है।

Facebook









