अब ऐसी दिखती है ‘संपूर्ण रामायण’ की सीता, तस्वीर देखकर नहीं होगा यकीन…
अब ऐसी दिखती है 'संपूर्ण रामायण' की सीता, तस्वीर देखकर नहीं होगा यकीन : Now this is how Sita of 'Sampoorna Ramayana' looks, seeing the picture will not believe...
- दीपिका ने साल 2020 में एक एड की शूटिंग की थी। जिसके बारे में दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था। दीपिका ने बताया कि किस तरह उन्हें भी अब धीरे-धीरे इस न्यू नॉर्मल की आदत हो रही है।
- पिका चिखलिया शादी के बाद दीपिका टोपीवाला बन गई हैं, उनके पति हेमंत टोपीवाला हैं, जिनकी एक कॉस्मैटिक कंपनी है, दीपिको दो बेटियों की मां हैं। अपने पति की कंपनी की रिसर्च और मार्केटिंग टीम की हेड हैं।
- संपूर्ण रामायण के बाद दीपिका चिखलिया ने एक शो में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के अपोजिट किरदार निभाया था। दोनों की रोमांटिक तस्वीर भी सामने आ चुकी है।
- बीते कुछ सालों से दीपिका एक्टिंग छोड़ चुकी हैं। अब वो खाली समय में पेटिंग के अलावा अपने पति के कॉस्मेटिक के काम में हाथ बंटाती हैं।
- दीपिका चिखलिया ने महज 14 साल की उम्र से काम शुरू कर दिया था। उन्होंने शुरुआत में कुछ कमर्शियल्स में काम किया। लेकिन सीता का रोल करने के बाद किसी और किरदार में दर्शकों ने उन्हें स्वीकारा ही नहीं।
- दीपिका चिखलिया आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। संपूर्ण रामायण में माता सीता का कैरेक्टर प्ले कर वे हमेशा के लिए अमर हो गई। माता सीता के रोल में सबसे ज्यादा दीपिका चिखलिया को ही पसंद किया गया।

Facebook



