ओम पुरी के साथ बोल्ड सीन देते हुए बेकाबू हो गई थीं रेखा, दोनों का हो गया था ऐसा हाल…
ओम पुरी के साथ बोल्ड सीन देते हुए बेकाबू हो गई थीं रेखा, दोनों का हो गया था ऐसा हाल : Rekha became uncontrollable while giving bold scenes with Om Puri
- हिंदी सिनेमा में वैसे तो ढेर सारे अभिनेता पैदा हुए। जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता। लेकिन आज हम जिस अभिनेता के बारें में बात कर रहे है। वो अपने आप में एक्टिंग के मिसाल थे।
- सारी दुनिया उन्हें ओम पुरी के नाम से जानती है। उन्होंने अपने पूरे करियर में ज्यादातर कंटेट बेस्ड फिल्में ही की है। वो अपने छोटे से रोल के बूते फिल्म के लीड हीरो पर भारी पड़ जाते थे।
- ओम पुरी के फिल्मी कॅरियर की बात करें तो उन्होंने मराठी सिनेमा से अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म का नाम ‘घासीराम कोतवाल’ था. इसके बाद उन्होंने 1980 में फिल्म ‘आक्रोश’ से बॉलीवुड में कदम रखा और पर्दे पर यह फिल्म हिट रही।
- उन्होंने ‘आरोहण’ और ‘अर्द्ध सत्य’ से सभी को काफी प्रभावित किया। इन दोनों ही फिल्मों के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरुस्कार दिया गया। इसके अलावा उन्होंने अलग अलग जोनर की कई फिल्में कीं। इनमें ‘जाने भी दो यारों’, ‘चाची 420’, ‘हेरा फेरी’, ‘मालामाल वीकली’, ’मिर्च मसाला’ आदि शामिल हैं।
- ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर, 1950 को हरियाणा के अंबाला शहर में हुआ था। उनके बचपन का अधिकांश समय यहीं बीता। उनके पिता रेलवे में नौकरी करते थे, इसके बावजूद परिवार का गुजारा मुश्किल से होता था।
- उन्होंने भले ही ज्यादातर कैरेक्टर रोल निभाए लेकिन उनका स्टार पावर और अभिनय क्षमता किसी भी ‘ए लिस्टर’ एक्टर से कहीं ज्यादा था। शायद इसी कारण आज भी सिने प्रेमी उन्हें बड़े सम्मान करते है।
- उनकी पत्नी नंदिता पुरी ने उन पर ‘अनलाइकली हीरो: द स्टोरी ऑफ़ ओम पुरी’ किताब लिखी है। इस किताब में उन्होंने ओम पुरी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। नंदिता ने किताब में उनके बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के किस्सों का जिक्र किया था।
- साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग’ में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के संग ओम पुरी ने कई बोल्ड सीन दिए थे। इसी फिल्म एक सीन की शूटिंग के दौरान रेखा इतनी ज्यादा खो गई थी की उन्होंने होश ही नहीं रहा और जिस कुर्सी पर वो सीन कर रहीं थीं वो टूट गई।

Facebook



