Shirls Larson latest photos: ग्लैमरस होने पर एथलीट और फिटनेस मॉडल को जिम से धक्के मारकर बाहर निकाला, भड़क उठे फैंस
Shirls Larson latest photos: आज के समय में ग्लैमरस दिखने के लिए लोग कुछ भी करते हैं। खासकर महिलाओं की तो बात ही अलग है वो भी अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए जिम में जमकर वर्कआउट भी करती हैं। लेकिन यही उसके लिया सजा बन जाए तो क्या होगा ? उसको इस तरह सजह मिले जैसे उसने कोई अपराध कर दिया हो तो ये जानकर आपको भी हजम नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक ऐसा देखने को मिला हैं जिसमें बेहद ग्लैमरस दिखने की वजह से शर्ल्स लार्सन नाम की फिटनेस मॉडल और स्टार को उनके जिम से धक्के मार कर निकाल दिया गया। उन्होंने अपनी कहानी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस कहानी से उनके फैंस काफी भड़क उठे हैं।
- Shirls Larson : ‘द सन’ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार इस यूथ आइकॉन, मॉडल और फिटनेस प्रेमी एथलीट ने खुद को जिम से बाहर निकालने के फैसले पर विस्तार से अपनी बात शेयर की हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के कई लोगों ने फिटनेस मॉडल का साथ देते हुए जिम ओनर और मैनेजमेंट की जमकर आलोचना भी की है।
- इस खबर के बाद अब एथलीट की पोस्ट जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें लोगों के कमेंट्स का सिलसिला रुका नहीं है।
- मॉडल ने आगे लिखा, ‘मैं उत्साही होने के साथ सभी के साथ बेहद मिलनसार हूं, मैं खुद को महत्वपूर्ण मानती हूं, मैं नई जगह में भी अपना तालमेल बिठा लूंगी, मैं क्या पहनूं, कुछ भी पहनूं ये सिर्फ मेरी मर्जी से ही तय होगा’।
- वहीं शर्ल्स ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जिम की मेंबरशिप खत्म करने की वजह जाहिर की हैं।
- इस पोस्ट को शेयर करते शर्ल्स ने लिखा, ‘मैं ‘टेस्टलेस’ और अनैतिक कंटेट पोस्ट करती थी’ जिसके चलते मेरी जिम की मेंबरशिप खत्म कर दी गई हैं।
- मॉडल और एथलीट ने कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि जिस जिम में वो पिछले 6 साल से जा रही थीं, उसने उन्हें एक झटके में वहां से भगा दिया।
- बता दें कि यह सब कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट के चलते किया गया। शर्ल्स ने विदाई के समय लॉकर रूम से अपनी एक तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की है।
- वहीँ फिटनेस मॉडल शर्ल्स लार्सन ने यह दावा भी किया है कि उन्हें जिम से बाहर करते समय यह वजह भी बताई गई कि वो ज्यादा ग्लैमरस दिख रही थी और मना करने के बावजूद अपने फोटोज़ को इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही थीं।
- बता दें कि सोशल मीडिया पर शर्ल्स लार्सन के लाखों फॉलोअर्स हैं। जब उन्होंने जिम मैनेजमेंट के फैसले के बारे में अपने फैंस को बताया तो उनके फैंस भड़क उठे।
- सोशल मीडिया के भड़के कई फैंस ने तो उनका समर्थन भी किया है। वहीं कुछ चाहने वालों ने जिम को बॉयकाट करने की बात भी कही है।

Facebook












