Akshara Haasan Birthday: इस अभिनेत्री ने ठुकराया थी मणीरत्नम की सुपर हिट फिल्म, बाद में नजर आईं महानायक के साथ
This actress rejected Mani Ratnam's super hit film, later appeared with the superhero Happy birthday akshara hasan
- अक्षरा हासन आज अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं। अक्षरा लीजेडंरी ए्क्टर कमल हासन की बेटी हैं। साथ ही एक शानदार अभिनेत्री हैं।
- अक्षरा हासन का जन्म 12 अक्टूबर 1991 को चेन्नई में हुआ था। अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डारेक्टर के तौर पर की थी।
- अभिनेत्री की डेब्यू फिल्म शमिताभ की कहानी भी कमाल की रही थी। जिसमें इनको सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला था।
- अभिनेत्री ने 2010 में आई फिल्म सोसाइटी के लिए बतौर असिस्टेंट डारेक्टर राहुल ढोलकिया के साथ काम किया था।
- अभिनेत्री की बड़ी बहत श्रुति हासन भी एक जान मानी अभिनेत्री हैं। जिनकी कई हिन्दी और अन्य भाषाओं में फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
- अक्षरा ने पिता कमल हासन और बहन श्रुति हासन के साथ फिल्म शाब्बास नायडू में काम किया है। लेकिन यह कभी रिलीज नहीं हो पाई।
- अक्षरा अपनी मां के साथ मुंबई में रहती हैं, जहां उन्होने धर्म परिवर्तन कर जैन धर्म को अपना लिया है।
- अक्षरा ने हिंदी के साथ अन्य कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है जो काबिल -ऐ-तारीफ है।
>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Facebook










