Umesh Yadav Birthday: घी पीने के शौक के कारण पिता ने खरीदी थी गाय, देश को कई बार किया है इस गेंदबाज ने गौरवान्वित… जानें
Umesh Yadav Birthday Father had bought cow because of his fondness for drinking ghee, घी पीने के शौक के कारण पिता ने खरीदी थी गाय, देश को कई बार किया है इस गेंदबाज ने गौरवान्वित
- भारतीय क्रिक्रेट टीम के जाने माने गेंदबाज उमेश यादव आज अपने जीवन 35 वां जन्मदिन मना रहा हैं। इन्होने भारत को टॉप क्रिकेट टीम बनने अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया है।
- उमेश यादव भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैंं। जिन्होने कई ODI मेैचों में 60 से अधिक विकेट हांसिल की हैं।
- उमेश को उनकी लाइन लेंथ के साथ तेज गेंदवाजी के लिए जाना जाता हैं। जिनकी अधिकतम स्पीड 150KMP से अधिक हैं।
- ये बात भी गजब की थी कि, उमेश करियर में आम सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे थे। लेकिन किस्मत में बार अस्फलता हांसिल होने के कारण उन्होने अपना पैशन फॉलो करना शुरु किया। जिसका नतीजा हम सबके सामने हैं।
- 25 अक्टूबर 1987 को नागपुर में जन्मे उमेश ने अपने पैशन को हांसिल करने के लिए खूब स्ट्रगल की हैं। उनके तैयारी के दौरान उनके पास इतने पैसे नहीं होते थे कि वे अच्छी किट खरीद पाएं। लेकिन कभी उन्होने हार नहीं मानी।
- 28 मई 2010 को उमेश टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले उमेश यादव ने भारत की ओर से 21 टेस्ट मैच खेले है और 60 विकेट अपने नाम किए हैं।
- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उमेश यादव के नाम पर सिर्फ एक ही शतक है और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 128 रन है। उन्होंने 84 फर्स्ट क्लास मैचों में 14.85 की औसत से 832 रन बनाए हैं।
- उमेश को घी पीना बहुत पसंद था। उनके पिता कोयले की खदान में काम करते थे और उनकी इतनी इनकम नहीं थी कि वो अपने बेटे के इस शौक को पूरा कर सकें। इसके लिए उन्होंने घर पर एक गाय पाली

Facebook










