Sachin Pilot-Sara divorced: सचिन का सारा से हुआ तलाक! शपथ-पत्र में हुआ खुलासा, पत्नी के कालम में ‘तलाकशुदा’ लिखा
Sachin piolet got divorced from Sara abdulla: सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा अब्दुल्ला दोनों अलग हो गए हैं, दोनों का तलाक हो गया है, इस बात का खुलासा सचिन पायलट के एफिडेविट से हुआ हुआ है, जहां सचिन ने पत्नी के कालम में तलाकशुदा शब्द लिखा है।

Sachin Pilot-Sara divorced: कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा अब्दुल्ला और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा अब्दुल्ला दोनों अलग हो गए हैं, दोनों का तलाक हो गया है, इस बात का खुलासा सचिन पायलट के एफिडेविट से हुआ हुआ है, जहां सचिन ने पत्नी के कालम में तलाकशुदा शब्द लिखा है।
Sachin piolet got divorced from Sara abdulla
आपको बता दें कि सचिन पायलट और सारा पायलट के दो बच्चे हैं, दोनों की प्रेम कहानी भी काफी चर्चित रही है। लेकिन इस खुलासे से सभी हैरान हैं। यह खुलासा आज पायलट ने नामांकन-पत्र के साथ दिए एफिडेविट में किया है। हालांकि दोनों के बीच तलाक कब हुआ इसका तो कोई खुलासा नहीं हो सका है लेकिन सार्वजनिक रूप से यह पहली बार सामने आया है कि दोनों अलग हो गए हैं।
read more: Onion Price: रायपुर में इस जगह 25 रुपए किलो में बिक रही प्याज, आप भी उठा सकते हैं लाभ
बता दें कि पायलट ने अपने शपथ पत्र में पत्नी के नाम के आगे तलाशुदा लिखा है, सचिन और सारा के दो बच्चे हैं, दोनों बच्चे सचिन के पास है, इसका भी हलफनामे में खुलासा किया गया है। सचिन पायलट और सारा करीब 19 साल पहले 15 जनवरी 2004 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे, सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुला की बेटी हैं, बताया जाता है कि अब्दुला इस शादी के खिलाफ थे, वहीं पायलट का परिवार भी इस रिश्ते से नाखुश था, सचिन अपने परिवार को इस रिश्ते के लिए राजी करने में सफल रहे लेकिन सारा ऐसा नहीं कर सकी। लिहाजा फारुख अब्दुला इस शादी में शामिल नहीं हुए। सारा लंदन में पढ़ी लिखी हैं, दोनों की शादी तत्कालीन दौसा सांसद एवं सचिन की मां रमा पायलट के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी।