Good News for Women: घरेलू महिलाओं को हर साल मिलेगा 40,000 रुपए, खाते में ट्रांसफर हुआ 20000 रुपए की पहली किस्त, जानिए किस योजना के तहत मिल रहे पैसे
Good News for Women: घरेलू महिलाओं को हर साल मिलेगा 40,000 रुपए, खाते में ट्रांसफर हुआ 20000 रुपए की पहली किस्त, जानिए किस योजना के तहत मिल रहे पैसे
Good News for Women: घरेलू महिलाओं को हर साल मिलेगा 40,000 रुपए, खाते में ट्रांसफर हुआ 20000 रुपए की पहली किस्त / Image Source: Symbolic
- पहली किस्त के रूप में ₹20,000 का चेक वितरित
- सालाना ₹40,000 की आर्थिक सहायता मिलेगी
- ‘नारी अदालत’ स्थापित करने की घोषणा
गंगटोक: Good News for Women सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रविवार को 32 हजार गैर-कामकाजी महिलाओं को ‘आमा सशक्तिकरण योजना’ के तहत 20-20 हजार रुपये के चेक वितरित किए। इस योजना के तहत गैर-कामकाजी महिलाएं, जो माताएं हैं उन्हें सालाना 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। पहली किस्त का वितरण रंगपो में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया।
Good News for Women राज्य सरकार ने इस दिन को ‘आमा सम्मान दिवस’ के रूप में मनाया। भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराये जाने के बाद तमांग इसी दिन जेल से रिहा हुए थे। तमांग ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे और मेरी मां के प्रति लोगों का जो स्नेह और प्रेम मिला, वह शब्दों से परे है।’’
अधिकारियों ने बताया कि जिन गैर-कामकाजी महिलाओं को योजना में शामिल नहीं किया गया है, उन्हें धीरे-धीरे लाभार्थियों में जोड़ा जाएगा। उनकी मां धन माया तमांग भी इस मौके पर मौजूद थीं। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि उन्हें पूर्ववर्ती सरकार ने ‘‘झूठे मामले’’ में फंसाया था। उन्होंने ‘नारी अदालत’ स्थापित करने की भी घोषणा की।

Facebook



