Rajdhani Samvad 2025: राजेश मूणत को गुस्सा क्यों आता है? भाजपा नेता ने कहा कभी कम नहीं हुए मेरे तेवर.. देखें वीडियो
Rajdhani Samvad 2025:IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत से पूछा कि, राजेश मूणत को गुस्सा क्यों आता है?

Rajdhani Samvad 2025/ Image Credit : IBC24
रायपुर: Rajdhani Samvad 2025: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 हमेशा से अपने जनहित के मुद्दों के लिए पहचाना जाता है। पिछले 16 साल से लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते हुए IBC24 ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। रोजाना जनता से जुड़ी खबरों के साथ-साथ ही IBC24 हमेशा उनके सवालों को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है। जनहित के मुद्दों पर संवाद करने IBC24 की तरफ से एक बार फिर रायपुर में राजधानी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में IBC24 सरकार से जुड़े लोगों से सीधा संवाद कार रहा है और नेता रायपुर शहर के विकास का रोडमैप रख रहे हैं।
Rajdhani Samvad 2025: राजधानी संवाद कार्यक्रम का आयोजन होटल सयाजी में किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और राजधानी रायपुर के सभी विधायक समेत कई अन्य विधायक शामिल हुए हैं और शहर के विकास संबंधी सवालों का जवाब दिया। इस कार्यक्रम का प्रसारण IBC24 न्यूज और IBC24 के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है।
अपने तेवर को लेकर क्या कहा राजेश मूणत ने
Rajdhani Samvad 2025: इस कार्यक्रम दुसरा पैनल रायपुर के रोड मैप के रूप में हुआ। इस पैनल में रायपुर के चारों विधायक, राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा और मोतीलाल साहू शामिल हुए। इस पैनल में IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने राजधानी रायपुर किए गए कामों और राजधानी के विकास के बारे में चर्चा की। इस दौरान IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत से पूछा कि, राजेश मूणत को गुस्सा क्यों आता है?
इस सवाल का जवाब देते हुए विधायक राजेश मूणत ने कहा कि, ये अपनी-अपनी सोच का फर्क है। जब 1990 में रायपुर युवा मोर्चा का अध्यक्ष था तब भी मेरे तेवर ऐसे ही थे। छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद प्रदेश अध्यक्ष बना तब भी मेरे तेवर वही थे। जब मैं मंत्री बना तब भी मेरे काम करने की पद्धति एक ही थी। राजेश मूणत ने कहा कि, मैं कभी नैगेटिव सोच के साथ नहीं चलता। मैं विजन के साथ में काम करने का आदि हूं। सत्ता हो या फिर चाहे संगठन, जो गलत है वो गलत है और जो सही है वो सही है।