Rajdhani Samvad 2025: पुरंदर मिश्रा ने रायपुर के चार विधायकों को बताया राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, जानें क्यों कही एकजुट रहने की बात

Rajdhani Samvad 2025: पुरंदर मिश्रा ने रायपुर के चार विधायकों को बताया राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, जानें क्यों कही एकजुट रहने की बात

Rajdhani Samvad 2025: पुरंदर मिश्रा ने रायपुर के चार विधायकों को बताया राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, जानें क्यों कही एकजुट रहने की बात

Rajdhani Samvad 2025/ Image Credit: IBC24

Modified Date: January 29, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: January 29, 2025 6:38 pm IST

रायपुर। Rajdhani Samvad 2025: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का नंबर 1 न्यूज चैनल IBC24 हमेशा से अपने जनहित के मुद्दों के लिए पहचाना जाता है। पिछले 16 साल से लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते हुए IBC24 ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। रोजाना जनता से जुड़ी खबरों के साथ-साथ ही IBC24 हमेशा उनके सवालों को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है। जनहित के मुद्दों पर संवाद करने IBC24 की तरफ से एक बार फिर रायपुर में राजधानी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में IBC24 सरकार से जुड़े लोगों से सीधा संवाद करा रहा है और नेता रायपुर शहर के विकास का रोडमैप रख रहे हैं।

Rajdhani Samvad 2025: भाजपा की बनाई सड़कों पर पांच साल में झाडू तक नहीं लगा सकी कांग्रेस सरकार? विधायक पुरंदर मिश्रा ने मंच से कह दी बड़ी बात

राजधानी संवाद कार्यक्रम का आयोजन होटल सयाजी में किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और राजधानी रायपुर के सभी विधायक समेत कई अन्य विधायक शामिल हुए हैं और शहर के विकास संबंधी सवालों का जवाब दिया। इस कार्यक्रम का प्रसारण IBC24 न्यूज और IBC24 के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है।

 ⁠

चारों विधायकों को बताया राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न

Rajdhani Samvad 2025: वहीं इस कार्यक्रम का तीसरा पैनल रायपुर का रोड मैप के रूप में हुआ। इस पैनल में उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा हुए। जिसमें उन्होंने जनता एवं विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान IBC24 के मैनेजिंग एडिटर विश्वेश ठाकरे ने पेयजल की व्यवस्थ को लेकर बात कि, इस दौरान विधायक मिश्रा ने कहा कि, पूर्ववर्ती सरकार ने कोई भी काम नहीं किया। हम आने वाले समय में शंकर नगर खम्हारडीह में 33 करोड़ 26 लाख के पानी टंकी का प्रस्ताव गया है वो हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी कार्यालाय के सामने जो बरसात का पानी जो भर जाता है इन सब योजना के लिए हमने 15 से 20 करोड़ तक का प्रॉजेक्ट तैयार किया है। ताकि बरसात का पानी घरों में न घूसे और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जिस तरह सुनील सोनी और राजेश मूणत जी ने कहा कि, हम चारों विधायक चारों भाई मिलकर काम करेंगे। हम राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न है। हम राम जी पार्टी के लोग है इसलिए उसी तरह काम करेंगे। हम सब आपस में मिलकर काम करेंगे और रायपुर को स्वस्छ और सुंदर बनाएंगे।


लेखक के बारे में