धर्मांतरण के खिलाफ मुखर थे आसाराम इसलिए उन्हें भेजा गया जेल? सुनते ही तमके शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
धर्मांतरण के खिलाफ जो खड़े हुए उनके उपर गाज गिरी, उन्हें जेल भेजा गया? Asharam Went Jail Due to The Raise Voice
रायपुर: Asharam Went Jail Due to The Raise Voice पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जोशी मठ जाकर चमत्कार दिखाने की नसीहत देने के बाद सुर्खियों में आए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आज IBC24 से कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान IBC24 के मैनेजिंग एडिटर परिवेश वात्स्यायन ने कई अहम मुद्दों पर सवाल किए। उन्होंने हिंदू राष्ट्र, अखंड भारत धर्म और सनातन धर्म सहित अन्य कई मुद्दों पर सवाल किए।
Asharam Went Jail Due to The Raise Voice IBC24 के मैनेजिंग एडिटर परिवेश वात्स्यायन के तीखे सवालों का शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़े ही सौम्य,शालीन और बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से पूछा गया कि आसाराम, कांचिपुरम के शंकराचार्य पर आरोप लगे, तो धर्मांतरण के खिलाफ जो खड़े हुए उनके उपर गाज गिरी, उन्हें जेल भेजा गया?
इस सवाल को सुनते ही शंकराचार्य भड़क गए, फिर उन्होंने क्या कहा यहां सुनिए…

Facebook



