Diwali 2023 Date: 11 या 12 नवंबर दिवाली की डेट को लेकर है कंफ्यूजन, यहां देखें तिथी और शुभ मुहुर्त
Diwali 2023 Date किस दिन है दिवाली? जानें 5 दिन के दीपोत्सव पर्व की महत्वपूर्ण तिथियां, यहां देखें शुभ मुहुर्त
Diwali 2023 Date
Diwali 2023 Date: हिंदूओं का सबसे प्रमुख त्योहार दिवाली आने वाला है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और सुख-समृद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन ही राम जी लंकापति रावण को मारकर अयोध्या लौटे थे। 14 साल का वनवास पूरा कर भगवान राम के लौटने की खुशी में अयोध्या वासियों ने पूरे अयोध्या को दीयों को रोशनी से सजा दिया था। तभी से पूरे देश में दिवाली मनाई जाती है। दीपोत्सव का यह पर्व पूरे पांच दिनों तक चलता है।
दिवाली 2023 कब है ?
Diwali 2023 Date: दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाई जाती है। इस साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 12 नवंबर 2023 की दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से शुरू हो रही है। इसका समापन अगले दिन 13 नवंबर 2023, सोमवार की दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर होगा। हिंदू धर्म में वैसे तो उदया तिथि के आधार पर पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा रात में प्रदोष काल के समय करना शुभ होता है, इसलिए दिवाली 12 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी।
दिवाली 2023 पर पूजा शुभ मुहूर्त
Diwali 2023 Date: दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 7 बजकर 36 मिनट तक है। वहीं लक्ष्मी पूजा के लिए महानिशीथ काल मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक है। इस मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा करने से जीवन में अपार सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
दिवाली कैलेंडर 2023
धनतेरस 10 नवंबर
नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली) 12 नवंबर
दिवाली 12 नवंबर
गोवर्धन पूजा 14 नवंबर
भाई दूज 14 नवंबर
दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजन विधि
– Diwali 2023 Date: दिवाली पर शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी-गणेश की पूजा विधि पूर्वक की जाती है।
– Diwali 2023 Date: इस दिन सबसे पहले कलश पर तिलक लगाकर पूजा आरम्भ करें।
– Diwali 2023 Date: इसके बाद अपने हाथ में फूल और चावल लेकर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का ध्यान करें।
– Diwali 2023 Date: ध्यान के पश्चात गणेश जी और मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर फूल और अक्षत अर्पण करें।
– Diwali 2023 Date: फिर दोनों प्रतिमाओं को चौकी से उठाकर एक थाली में रखें और दूध, दही, शहद, तुलसी और गंगाजल के मिश्रण से स्नान कराएं।
– Diwali 2023 Date: इसके बाद स्वच्छ जल से स्नान कराकर वापस चौकी पर विराजित कर दें।
– Diwali 2023 Date: स्नान कराने के उपरांत लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को टीका लगाएं। माता लक्ष्मी और गणेश जी को हार पहनाएं।
– Diwali 2023 Date: इसके बाद लक्ष्मी गणेश जी के सामने बताशे, मिठाइयां फल, पैसे और सोने के आभूषण रखें।
– Diwali 2023 Date: फिर पूरा परिवार मिलकर गणेश जी और लक्ष्मी माता की कथा सुनें और फिर मां लक्ष्मी की आरती उतारें।
ये भी पढ़ें- Maharastra Accident News: भीषण हादसे! एक ही दिन में एंबुलेंस और बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, डॉक्टर समेत 10 लोगों की गई जान
ये भी पढ़ें- ED Raid In Rajasthan: चुनाव से पहले ईडी का बड़ा एक्शन, सीएम के बेटे को समन, अध्यक्ष के घर छापा

Facebook



