गुरु के गोचर से हो रहा गजकेसरी राजयोग का निर्माण, इन राशि वालों पर होगी पैसों की बारिश, भर जाएगी तिजोरी

Gajakesari Raja Yoga : चंद्रमा और गुरु मिलकर मीन राशि में यह राजयोग बनाएंगे। यह बेहद शुभ और बलवान योग है। इस योग का कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव

गुरु के गोचर से हो रहा गजकेसरी राजयोग का निर्माण, इन राशि वालों पर होगी पैसों की बारिश, भर जाएगी तिजोरी

Astronomical Event on 23 May

Modified Date: April 16, 2023 / 11:29 am IST
Published Date: April 16, 2023 11:29 am IST

नई दिल्ली : Gajakesari Raja Yoga : ग्रह समय-समय पर गोचर करते रहते हैं। कभी उनके गोचर से शुभ योग का निर्माण होता है तो कभी अशुभ। ग्रहों के इन गोचर का इंसान के जीवन और धरती पर असर पड़ता है। अब से कुछ घंटों बाद यानी 17 अप्रैल को गजकेसरी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। चंद्रमा और गुरु मिलकर मीन राशि में यह राजयोग बनाएंगे। यह बेहद शुभ और बलवान योग है। इस योग का कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। उनके लिए तरक्की के रास्ते खुलेंगे और आर्थिक लाभ होगा। अब जानिए कि वे राशियां कौन सी हैं।

यह भी पढ़ें : अक्षय तृतीया पर बन रहा विशेष संयोग, इन राशि वालों ​के घर चलकर आएगी लक्ष्मी, होगी धन वर्षा

कन्या राशि

Gajakesari Raja Yoga : कन्या राशि वालों के लिए गजकेसरी योग बेहद शुभ साबित हो सकता है। वह इसलिए क्योंकि गोचर कुंडली के सातवें भाव में इस राजयोग का निर्माण होगा. आप इस अवधि में नया काम शुरू कर सकते हैं। साझेदारी में कामयाबी मिलेगी। जो लोग कुंवारे हैं, उनके लिए रिश्ते आ सकते हैं। शादीशुदा जिंदगी में सुधार आएगा।

 ⁠

कर्क राशि

गजकेसरी राजयोग आपकी राशि के लिए बेहद सुखद और लाभकारी रहेगा। इस राजयोग का निर्माण आपकी राशि के नवम भाव में होने जा रहा है। इसलिए भाग्य आपके साथ रहेगा और सरकारी नौकरी के भी योग हैं। घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : वरूथिनी एकादशी, आज के दिन ये छोटा सा काम करने से दूर हो जाते है सारे पाप, इस हफ्ते कई प्रमुख व्रत और त्योहार 

मिथुन राशि

Gajakesari Raja Yoga : चंद्र-गुरु की युति से बनने वाले गजकेसरी राजयोग से मिथुन राशि वालों की चांदी होने वाली है। वह इसलिए क्योंकि इस राजयोग का निर्माण गोचर कुंडली में दसवें भाव में होने जा रहा है। आपको बिजनेस में शानदार सफलता मिलेगी। लाइफपार्टनर को प्रमोशन मिल सकता है. इतना ही नहीं, कारोबार और नौकरी में आपकी भी उन्नति हो सकती है।

यह भी पढ़ें : चमकने वाली है किस्मत, इन राशियों पर पड़ रही शनि की शुभ दृष्टि, जीवन में होगी खूब तरक्की 

वृष राशि

गजकेसरी राजयोग के कारण वृष राशि वालों की किस्मत पलटने वाली है। यह राजयोग आपकी इनकम और लाभ वाले भाव में बन रहा है। इस अवधि में आपकी आय जबरदस्त तरीके से बढ़ेगी. इतना ही नहीं, संतान सुख भी प्राप्त होगा। संतान की उन्नति भी हो सकती है। विदेश से फायदा होगा। अगर आयात-निर्यात का कारोबार है तो गजकेसरी योग का और फायदा मिलेगा। आपको सारे भौतिक सुख हासिल होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.