Ganesh Chaturthi 2020: कल से होगी गणेश पूजा की शुरूआत, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और गणेश स्थापना की विधि

Ganesh Chaturthi 2020: कल से होगी गणेश पूजा की शुरूआत, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और गणेश स्थापना की विधि

Ganesh Chaturthi 2020: कल से होगी गणेश पूजा की शुरूआत, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और गणेश स्थापना की विधि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: August 21, 2020 8:41 am IST

नई दिल्ली। कल पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। देशभर में लोग गणपति बप्पा को घर लाने की तैयारी कर रहे हैं। हर कोई अपनी पसंद और आकार के गणेपति को अपने घर लाते हैं और उनकी स्थापना करते हैं। इसे विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। यह त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है। इन 10 दिनों तक लोग भगवान गणेश की पूजा करते हैं और फिर उनको धूमधाम से विसर्जित कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:घरों से बाहर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना-विसर्जन के लिए लेनी होगी SDM से अनुमति…

इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा, गणेश चतुर्थी शनिवार को है।

 ⁠

गणेश पूजा का समय- मध्य रात्रि 11 बजकर 06 मिनट से लेकर दोपहर को 01 बजकर 42 मिनट तक
गणेश विसर्जन, मंगलवार 1 सितंबर 2020 को होगा।
चतुर्थी तिथि प्रारंभ- अगस्त 21 2020 को रात 11 बजकर 2 मिनट से
चतुर्थी तिथि समाप्त- अगस्त 22, 2020 को शाम 07 बजकर 57 मिनट पर

ये भी पढ़ें: शक्ति का अक्षय पुंज,आरोग्य के देवता हैं सूर्य, वेदों में बताया है प…

भगवान गणेश की स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन मध्याह्न में की जाती है, माना जाता है कि गणपति बप्पा का जन्म मध्याह्न काल में हुआ था। हालांकि, इस दिन चंद्रमा देखना भी वर्जित है। गणेश जी की स्थापना की विधि इस प्रकार है—
– आप चाहें तो बाजार से लाकर या फिर अपने हाथों से बनाई हुई गणपति बप्पा की मूर्ती स्थापित कर सकते हैं।
– गणेश जी की स्थापना करने से पहले स्नान कर लें और साफ धुले हुए वस्त्र धारण कर लें।
– इसके बाद अपने माथे पर तिलक लगाएं और पूर्व दिशा की ओर मुंह कर आसन पर बैठ जाएं।
– ध्यान रहे कि आसन कटा-फटा न हो, साथ ही पत्थर के आसन का प्रयोग न करें।
– इसके बाद भगवान गणपति की प्रतिमा को किसी लकड़ी के पटरे या गेहूं, मूंग, ज्वार के ऊपर लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें।
– गणपित जी की प्रतिमा के दाएं और बाएं रिद्धि-सिद्धि के प्रतीक स्वरूप एक-एक सुपारी रखें।
– जो भी पूजन सामाग्री उपलब्ध हो उससे भगवान गणेश की पूजा करें, और अंत में आरती करें।

ये भी पढ़ें: शिव को पाने माता पार्वती ने रखा था तीज का व्रत, जानें संपूर्ण पूजा …


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com