Ganesh Visarjan 2024: दस दिन पूजा करने के बाद क्यों जल में बहा दी जाती है भगवान गणेश की प्रतिमा?, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
Ganesh Visarjan 2024: दस दिन पूजा करने के बाद क्यों जल में बहा दी जाती है भगवान गणेश की प्रतिमा?, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
Ganesh Visarjan 2024
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रीदेव व्यास ने गणेश चतुर्थी से लगातार दस दिनों तक भगवान गणेश को महाभारत की कथा सुनाई थी। दस दिन बाद जब वेद व्यास जी की आंखें खुलीं तो उन्होंने पाया कि दस दिनों की कड़ी मेहनत के बाद गणेश जी का तापमान बहुत बढ़ गया है। ऐसे में वेद व्यास जी ने तुरंत गणेश जी को पास के एक सरोवर में ले जाकर उन्हें ठंडे पानी से स्नान कराया था। इसके साथ ही कहा जाता है इसीलिए चतुर्दशी के दिन गणेश स्थापना करके उन्हें विसर्जित किया जाता है।
Ganesh Visarjan 2024: बता दें कि, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेशोत्सव की शुरुआत होती है. भगवान गणेश की उपासना चतुर्दशी तिथि तक होती है। गणेश प्रतिमा की स्थापना चतुर्थी तिथि को की जाती है और विसर्जन चतुर्दशी तिथि को किया जाता है। ये नौ दिन गणेश नवरात्रि कहे जाते हैं। मान्यता है कि प्रतिमा का विसर्जन करने से भगवान पुनः कैलाश पर्वत पर पहुंच जाते हैं।

Facebook



