Guru Gochar 2024: गुरु का कृतिका नक्षत्र में गोचर, कमाल करेगी इन 4 राशियों की किस्मत

guru gochar 2024: गुरु को ज्ञान और विवेक का कारक माना जाता है। ऐसे में ऊर्जा और ज्ञान का यह योग सिंह, मिथुन सहित 4 राशियों के लिए काफी शुभ दायक रहेगा। इन राशियों को सभी क्षेत्र में सफलता मिलने के चांस हैं।

Guru Gochar 2024: गुरु का कृतिका नक्षत्र में गोचर, कमाल करेगी इन 4 राशियों की किस्मत

guru gochar 2024

Modified Date: April 18, 2024 / 11:12 am IST
Published Date: April 18, 2024 11:10 am IST

Kritika nakshatra mein guru : देवताओं के गुरू बृहस्पति 17 अप्रैल 2024 की रात कृतिका नक्षत्र में गोचर कर गए हैं। गुरु के इस गोचर को काफी महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि कृतिका नक्षत्र ऊर्जा का प्रतीक है जबकि गुरु को ज्ञान और विवेक का कारक माना जाता है। ऐसे में ऊर्जा और ज्ञान का यह योग सिंह, मिथुन सहित 4 राशियों के लिए काफी शुभ दायक रहेगा। इन राशियों को सभी क्षेत्र में सफलता मिलने के चांस हैं।

आपको बता दें कि ज्ञान, विवेक और दर्शन के कारक ग्रह माने जाने वाले देवताओं के गुरु बृहस्पति कृतिका नक्षत्र में 17 अप्रैल 2024 को गोचर कर चुके हैं। कृतिका नक्षत्र में गुरु का यह गोचर 17 अप्रैल की रात 2 बजकर 57 मिनट पर हुआ है। कृतिका नक्षत्र में गुरु के इस गोचर को काफी प्रभावशाली माना जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि गुरु का कृतिका नक्षत्र में गोचर किन राशियों के लिए शुभदायक रहेगा।

मेष राशि

 ⁠

मेष राशि वालों के लिए यह समय करियर ग्रोथ का है। सरकारी कर्मचारियों के लिए भी यह अच्छा समय है। व्यापार और निजी क्षेत्र में करियर की उन्नति चाहने वालों को सफलता मिलेगी, क्योंकि गुरु ग्रह कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करेगा और सूर्य के साथ युति बनाएगा। गुरु की 5वें भाव पर दृष्टि होने से प्रेम संबंधों में आ रही किसी भी तरह की परेशानी दूर हो सकती है। गुरु 9वें और 12वें भाव का स्वामी होकर 11वें भाव को देख रहा है, जिसका मतलब है कि संतान को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ होगा और वे पढ़ाई में अव्वल आ सकते हैं। वहीं, प्रतियोगिताओं में भी सफलता हाथ लग सकती है। इस दौरान पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं। गुरु ग्रह मेष राशि वालों को आर्थिक लाभ प्रदान करेगा और प्रेम संबंधों में भी भाग्य आपका साथ देगा।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह छठे और नवम भाव के स्वामी होकर, दशम भाव में विराजमान होंगे। राजनीति या किसी भी सरकारी क्षेत्र से जुड़े जातकों को भी इस गोचर का फायदा मिलेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत जातकों को विशेष रूप से लाभ होगा। जैसा कि गुरु के साथ सूर्य भी मेष राशि में विराजमान होंगे और कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करेंगे। कार्यक्षेत्र का वातावरण सकारात्मक रहेगा। इस दौरान आपको कई डील्स भी मिल सकती है, जिससे कि आपका बिजनेस काफी तरक्की करेगा। व्यापार के लिए भी यह बहुत अच्छा समय है और कारोबार में अचानक वृद्धि देखने को मिल सकती है।

Kritika nakshatra mein guru

​सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए व्यापार के लिहाज से यह बहुत ही शुभ समय है। जो लोग अपना नया बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे थे, उन्हें भी इस समय के दौरान लाभ पहुंचेगा। कुछ ऐसी डील्स मिलेंगी, जिसे कि आपको काफी बड़ा फायदा होगा। गुरु ग्रह पंचम और अष्टम भाव का स्वामी होकर, कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करते हुए नवम भाव में विराजमान होगा। इस गोचर के दौरान सूर्य देव, जो कि सिंह राशि के स्वामी हैं, गुरु के साथ विराजमान होंगे। यह योग जातक को अपार भाग्य प्रदान करेगा। इस दौरान जातकों को अच्छे लाभ होने की संभावना है और वे अपने व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह, सूर्य की नक्षत्र कृत्तिका में विराजमान होकर, एकादश भाव में विराजमान होंगे। गुरु गोचर सप्तम भाव को भी प्रभावित करेगा। इसका मतलब है कि अविवाहित जातकों के विवाह की संभावना बन सकती है। विवाहित जातकों के रिश्तों में मजबूती आएगी। वहीं, आपके और आपके जीवनसाथी के बीच जो भी गलतफहमियां थीं, वे भी दूर हो जाएंगी। व्यापार करने वालों के लिए भी यह अच्छा समय है। खासकर डिजाइनिंग, मूर्तिकला, वास्तु शास्त्र आदि से जुड़े रचनात्मक कार्यों को करने वाले जातकों को अधिक लाभ होगा। सामाजिक जीवन में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति में भी तेजी से उन्नति होगी।

read more:  Contract Employees Latest News: खुल जाएगी अनियमित कर्मचारियों की किस्मत!.. इस कदम से बढ़ी रेग्युलर होने की उम्मीदें, आप भी पढ़े
read more:  Moong Dal Benefits: इस दाल में है 8 एग व्हाइट के बराबर प्रोटीन, मसल्स गेन करने में करता है मदद, जानें इसके फायदे 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com