Hartalika Teej 2023 : इस साल कब है हरतालिका तीज ? कैसे करें पूजा ? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Hartalika Teej 2023 : हरतालिका तीज के इस व्रत में बालू और मिट्टी से बने शिव पार्वती के परिवार की पूजा की जाती है, माता पार्वती ने भी भगवान शिव को पति स्वरूप में पाने के लिए इस पूजा को किया था।
Hartalika Teej Ke Upay
Hartalika Teej 2023 : हिन्दू धर्म में हरतालिका तीज (Haritalika Teej 2023) व्रत का खास महत्व होता है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है, इस बार यह व्रत 18 सितंबर को रखा जाएगा। आइए जानते है इस साल हरतालिका तीज की डेट, मुहूर्त और महत्व।
हरतालिका तीज के इस व्रत में बालू और मिट्टी से बने शिव पार्वती के परिवार की पूजा की जाती है, माता पार्वती ने भी भगवान शिव को पति स्वरूप में पाने के लिए इस पूजा को किया था।
कब है पूजा का शुभ मुहूर्त ?
Hartalika Teej 2023 पंचाग के अनुसार 17 सितंबर को 11 बजकर 8 मिनट से तृतीया तिथि शुरू होगी जो अगले दिन यानी 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक होगा, ऐसे में उदया तिथि के अनुसार से यह व्रत 18 सितंबर को ही रखा जाएगा। 18 सितंबर को सुबह 6 बजे से रात के 8 बजकर 24 मिनट तक का समय शिव और पार्वती की पूजा के लिए उपयुक्त है, लेकिन शाम को प्रदोष काल के समय पूजा करना बेहद अच्छा माना जाता है।
कैसे करें पूजा
इस दिन सुबह स्नान के बाद स्त्रियों को व्रत का संकल्प लेना चाहिए, व्रती महिलाओं को पूजा के दौरान सोलह श्रृंगार अवश्य करना चाहिए, पूजा के लिए बालू और मिट्टी के शिव पार्वती समेत परिवार की प्रतिमा बनानी चाहिए और फिर पूरे विधि-विधान से उसकी पूजा करनी चाहिए, पूजा के बाद घर के बड़े लोगों का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए, इससे अखंड सौभाग्य का व्रत मिलता है। इसके साथ ही घर में सुख शांति और वैभव की प्राप्ति भी होती है।

Facebook



