Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर आज बन रहा है खास संयोग, आपके शहर में कब दिखेगा चंद्रमा? जानें

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर आज बन रहा है खास संयोग, जानें आपके शहर में कब दिखेगा चंद्रमा

Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर आज बन रहा है खास संयोग, आपके शहर में कब दिखेगा चंद्रमा? जानें

Karwa Chauth 2021

Modified Date: November 29, 2022 / 11:15 am IST
Published Date: October 24, 2021 12:20 pm IST

Karwa Chauth 2021 Moonrise Time: सुहागिन महिलाओं का करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat) के लिए इंतजार खत्‍म हो गया है। आज (24 अक्‍टूबर 2021, रविवार) को सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के साथ करवा चौथ का व्रत रखेंगी, वहीं कुंवारी लड़कियां मनपसंद जीवनसाथी की चाह में यह व्रत करेंगी। यह व्रत निर्जला किया जाता है। इसमें सूर्योदय के पहले सरगी खाने के बाद रात को चंद्रमा निकलने (Moonrise) तक पानी भी नहीं पिया जाता है। इसलिए करवा चौथ के दिन सबसे ज्‍यादा इंतजार चांद निकलने का रहता है। इस बार तो करवा चौथ का व्रत बहुत खास है क्‍योंकि यह रविवार को है और इसका चांद रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा।

यह भी पढ़ें: जुलाई-सितंबर तिमाही में दिल्ली में खुदरा स्थलों का किराया 11-17 प्रतिशत बढ़ा

शुभ मुहूर्त और विधि

करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth Puja Shubh Muhurat) आज (24 अक्‍टूबर 2021) को शाम 5.43 से 6.59 तक रहेगा। इस दौरान भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश की रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, नैवेद्य आदि से पूजा करें, साथ ही मिट्टी के करवे की पूजा करें। करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat) की कथा पढ़ें या सुनें, रात में चंद्रमा उदय होते ही उसे अर्ध्‍य दें, फिर पति को तिलक लगाकर उनका चेहरा छलनी से देखें, इसके बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें।

 ⁠

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! बंदूकधारी डाकुओं ने जेल पर हमला कर 834 कैदियों को छुड़ाया, यहां जेल की दीवार को डायनामाइट से उड़ाया

अलग अलग शहरों में चंद्रोदय का समय यहां देखें

वैसे तो करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time) रात 08:11 बजे है, लेकिन अलग-अलग शहरों में यह समय अलग-अलग हो सकता है, लिहाजा आपके शहर में चंद्रमा कब दिखेगा, उसका समय जान लें।

दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट
नोएडा 08 बजकर 07 मिनट
मुंबई 08 बजकर 47 मिनट
बेंगलुरु 08 बजकर 39 मिनट
लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट
जयपुर: 08 बजकर 17 मिनट
देहरादून: 8 बजे
पटना: 07 बजकर 42 मिनट
कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट
कानपुर- 08 बजकर 00 मिनट पर

प्रयागराज- 07 बजकर 56 मिनट पर
आगरा : 08 बजकर 07 मिनट
अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट
मेरठ: 08 बजकर 05 मिनट
गोरखपुर:07 बजकर 47 मिनट
मथुरा: 08 बजकर 08 मिनट
सहारनपुर: 08 बजकर 03 मिनट
बरेली: 07 बजकर 59 मिनट
रामपुर: 8 बजे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com