कल खुलेंगे इन तीन राशि वालों के किस्मत के द्वार, खूब धन कमाएंगे ये जातक, मान-सम्मान में होगी वृद्धि
कल खुलेंगे इन तीन राशि वालों के किस्मत के द्वार, खूब धन कमाएंगे ये जातक, मान-सम्मान में होगी वृद्धि Neech Bhang Rajyoga/Shukra Gochar
Mangal Gochar in Mesh Rashi
Neech Bhang Rajyoga/Shukra Gochar: 31 मार्च की शाम शुक्रदेव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। वहीं, बुध का राशि परिवर्तन भी 9 अप्रैल को हो रहा है, जिससे वो वापस मीन राशि में पहुंच जाएंगे। ऐसे में एक ही स्थान पर दो ग्रह उच्च और नीच के होने से नीचभंग राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस महायोग से सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लेकिन, कुछ ऐसी राशियां हैं जिनपर विशेष कृपा बरसेगी…
Read more: Chaitra Navratri 2024: आप भी रखने जा रहे चैत्र नवरात्रि का व्रत, इन बातों का रखें विशेष रूप से ध्यान
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए नीचभंग राजयोग बहुत ही अच्छे परिणाम लेकर आया है। हर क्षेत्र में सफलता हाथ लगेगी। जीवन में आ रही बाधाएं दूर होंगी। मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।
वृश्चिक राशि
करियर में आप ऊंचाइयां छूएंगे। कोट कचहरी और अटके हुए कार्यों में सफलता मिल सकती है। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे।
Read more: मीन राशि में शुक्र करने जा रहे गोचर, इन चार राशियों का खुलेगा भाग्य, दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा
मकर राशि
Neech Bhang Rajyoga/Shukra Gochar: जातकों का सामाजिक स्तर पर ऊंचा होगा। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। तनाव कम होंगे। नए लोगों से मुलाकात हो सकती है, जो भविष्य में लाभ दिलाएंगे।

Facebook



