Navratri Bhakti Geet : “मेरी अँखियों के सामने ही रहना माँ शेरोंवाली जगदम्बे”, नवरात्री पर ज़रूर सुनें माता की भक्ति में डूब जाने वाला भजन, पूरी होंगी सारी मनोकामनाएं
Stay in front of my eyes Maa Sherwali Jagdamba, on Navratri, do listen to this Bhajan that will immerse you in the devotion of Maa
Navratri Bhakti geet
Navratri Bhakti Geet : भजन सुनने और गाने से न केवल सकारात्मकता और खुशहाली बढ़ती है बल्कि भजन भक्ति मार्ग को प्रशस्त करता है। भक्ति से सात्विक गुणों का विकास होता है | भक्ति गीत सुनने से आंतरिक शांति की भावना आती है, आत्मविश्वास और आत्म – सम्मान बढ़ता है |
Navratri Bhakti Geet : आईये यहाँ सुनें और पढ़ें माता रानी का भजन
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे ।
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
हम तो हैं चाक्कर मैय्या तेरे दरबार के,
भूखें हैं हम तो मैय्या बस तेरे प्यार के॥
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
Navratri Bhakti Geet
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी करना न दूर माँ॥
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
मुझे जानके अपना बालक मेरी सब भूल तू भुला देना,
शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना॥
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
Navratri Bhakti Geet
तुम हो शिव जी की शक्ति मैय्या शेरोंवाली,
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैय्या तुम हो काली॥
बांके अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरोंवाली जगदम्बे॥
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
तेरे बालक को कभी माँ सबर आये,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये॥
मुझे इसके सिवा कुछ न कहना,
ओ शेरोंवाली जगदम्बे ॥
॥ मेरी अँखियों के सामने ही रहना… ॥
Navratri Bhakti Geet
देदो शर्मा को भक्ति का दान मैय्या जी,
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैय्या जी॥
हैं भजन तेरा भक्तों का गहना,
ओ शेरोंवाली जगदम्बे ॥
मेरी अँखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरोंवाली जगदम्बे।
॥ मेरी अँखियों के सामने… ॥
Read more : यहाँ सुनें और पढ़ें

Facebook



