Navratri bhajan 2024 Lyrics : जहाँ पे बिन मांगे, पूरी हर मन्नत होती है, माँ के चरणों में ही तो, वो जन्नत होती है, नवरात्री में ज़रूर सुनें दिल को झकझोर देने वाला ये भजन

Where every wish is fulfilled without asking, It is heaven at the feet of the mother, Do listen to this heart-wrenching bhajan during Navratri

Navratri bhajan 2024 Lyrics : जहाँ पे बिन मांगे, पूरी हर मन्नत होती है, माँ के चरणों में ही तो, वो जन्नत होती है, नवरात्री में ज़रूर सुनें दिल को झकझोर देने वाला ये भजन

Navratri Bhajan 2024 Lyrics

Modified Date: September 30, 2024 / 11:50 am IST
Published Date: September 30, 2024 11:50 am IST

Navratri bhajan 2024 Lyrics : भजन और कीर्तन में अपार शक्ति होती है. जब प्रेम और भक्ति में डूबा इंसान प्रभु का भजन या कीर्तन करता है तो परमेश्वर भी धरती पर आने को विवश हो जाते हैं. जब बहुत सारे लोग मिलकर एक ही मंत्र या पंक्ति का बार-बार उच्चारण करते हैं तो ब्रह्मांड में एक विशेष प्रकार की ऊर्जा पैदा होती है। मन को शांत करने में मदद कर सकता है ताकि हृदय दिव्यता के लिए खुल सके, जिससे हम उस आनंदमय वास्तविकता का स्वाद ले सकें जो हमारा सच्चा स्वभाव है। भजन सुनने और गाने से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि भजन प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। चिंता दूर होती है। भजन भक्ति मार्ग को प्रशस्त करता है। आसपास के अशुद्ध वातावरण का नाश होता हैं।

Navratri bhajan 2024 Lyrics : आईये यहाँ सुनें और पढ़ें ये मनमोहक भजन 

 ⁠

जहाँ पे बिन मांगे,
पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के चरणों में ही तो,
वो जन्नत होती है,
फीके लगते चाँद सितारे,
फीके लगते चाँद सितारे,
भी माँ तेरे आगे,
बार बार मैं वारि जाऊं,
नज़र कही ना लागे,
तू कितनी भोली है,
तू कितनी प्यारी है ॥

Navratri bhajan 2024 Lyrics

ममता की तू खान है मैया,
तेरा ना कोई मोल,
माँ बेटे का रिश्ता सबसे,
होता है अनमोल,
बेटा जो भूखा हो तो माँ,
बेटा जो भूखा हो तो माँ,
को भी कुछ ना भाए,
ना जाने किस रूप में मैया,
उसकी भूख मिटाए,
तू कितनी भोली है,
तू कितनी प्यारी है ॥

Navratri bhajan 2024 Lyrics

बेऔलादि में जब कोई,
बेटा नीर बहाए,
जगदम्बा की चौखट पर,
अपना दामन फैलाए,
खुशियों से दामन भर दे,
गोदी में लाल खिलाए,
खुशियों से दामन भर दे,
गोदी में लाल खिलाए,
या तो खुद माँ बनके बेटी,
उसके घर आ जाए,
तू कितनी भोली है,
तू कितनी प्यारी है ॥

Navratri bhajan 2024 Lyrics

माँ महिमा युगो युगो तक,
कभी लिखी ना जाए,
मेरी माँ जब भी मुस्काती,
जग जननी दिख जाए,
ये ममता का आँचल मैया,
ये ममता का आँचल मुझसे,
दूर कभी ना जाए,
माँ का कर्ज ना उतर सके,
ये बात ‘प्रकाश’ बताए,
तू कितनी भोली है,
तू कितनी प्यारी है ॥

Navratri bhajan 2024 Lyrics

जहाँ पे बिन मांगे,
पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के चरणों में ही तो,
वो जन्नत होती है,
फीके लगते चाँद सितारे,
फीके लगते चाँद सितारे,
भी माँ तेरे आगे,
बार बार मैं वारि जाऊं,
नज़र कही ना लागे,
तू कितनी भोली है,
तू कितनी प्यारी है ॥

————–

Read more : यहाँ पढ़ें 

Navratri Special Bhajan 2024 : मैया तेरे भक्तों को, तेरा ही सहारा है, तेरे बिना इस जग में, कोई ना हमारा है

Mahishasura Mardini Stotram : देवी महिषासुरमर्दिनी की स्तुति में लिखा गया एक छोटा सा ग्रंथ, जिसे नवरात्री में सुनने मात्र से ही जीवन की समस्त बाधाएं और चुनौतियाँ होती हैं दूर

Devi Durga Kavach in hindi : रोज़ाना सुनने मात्र से ही होगा चमत्कारी लाभ, मनोकामना एवं इच्छा पूर्ति के लिए ज़रूर करें देवी दुर्गा कवच का पाठ

Durga Saptashati Shlok : इन चमत्कारी 7 श्लोकों में छीपा है सम्पूर्ण दुर्गा सप्तशती पाठ का सार.. नवरात्री में इन श्लोकों के जाप से पाएं सम्पूर्ण पाठ का फल

Navratri Maa Durga ke 9 Roop : जानिये माँ आदिशक्ति दुर्गा के नौ रूपों की अद्भुत गाथा एवं माँ के विभिन्न रूपों द्वारा पाए जाने वाले वरदान

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.