Papankusha Ekadashi 2024: पापांकुशा एकादशी पर भगवान विष्णु को करना चाहते हैं प्रसन्न्, तो लगाए मोहनथाल का भोग, जानें रेसिपी

Papankusha Ekadashi 2024: मोहनथाल बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है लेकिन स्वाद इतना लाजवाब होता है कि आप इसे एक बार बनाने के बाद बार-बार बनाना चाहेंगे।

Papankusha Ekadashi 2024: पापांकुशा एकादशी पर भगवान विष्णु को करना चाहते हैं प्रसन्न्, तो लगाए मोहनथाल का भोग, जानें रेसिपी

Papankusha Ekadashi 2024

Modified Date: October 5, 2024 / 05:43 pm IST
Published Date: October 5, 2024 5:43 pm IST

नईदिल्ली: Papankusha Ekadashi 2024, आने वाले 13 अक्टूबर रविवार को इस बार पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi 2024) है। इस बहुत ही खास मौके पर अगर आप भी भगवान विष्णु को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इस बार आप भगवान को मोहनथाल का भोग लगाएं। इस लेख में हम आपको रेसिपी भी रहे हैं।

मोहनथाल बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है लेकिन स्वाद इतना लाजवाब होता है कि आप इसे एक बार बनाने के बाद बार-बार बनाना चाहेंगे।

Papankusha Ekadashi 2024: अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाने वाली पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi 2024), हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत है। यह व्रत दशहरे के अगले दिन आता है और भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन श्रद्धालु व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए विशेष भोग लगाते हैं। ऐसे में, इस पावन अवसर पर अगर आप भी भगवान विष्णु के लिए कुछ खास भोग (Lord Vishnu Bhog) बनाना चाहते हैं, तो मोहनथाल एकदम बेस्ट है। ये एक स्वादिष्ट गुजराती मिठाई है जिसे घर पर बनाना भी बेहद आसान है।

 ⁠

read more: परमबीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले ने मामले को रद्द करने की अपील की

Papankusha Ekadashi 2024 मोहनथाल बनाने के लिए सामग्री

बेसन – 2 कप
दूध – 3 टेबलस्पून
देसी घी – 1/2 कप
चीनी – 1 कप
इलायची पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच
सूखे मेवे (काजू, बादाम) – सजाने के लिए

read more:  Sakti News: बैंक में फर्जी कर्मचारियों की नियुक्ति करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी

मोहनथाल बनाने की विधि

सबसे पहले एक नॉन-स्टिक पैन में बेसन डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए सुनहरा होने तक भूनें। ध्यान रहे कि बेसन जल न जाए।

इसके बाद भूने हुए बेसन में दूध डालकर तब तक मिलाएं जब तक बेसन में दूध पूरी तरह से मिल न जाए।

फिर एक अलग पैन में चीनी और थोड़ा-सा पानी डालकर चाशनी बना लें। चाशनी को एक तार की चाशनी की तरह गाढ़ा होने दें।

अब भूने हुए बेसन में चीनी की चाशनी और देसी घी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

इस मिश्रण को तब तक चलाते रहें जब तक यह दानेदार न हो जाए।
आखिर में, इस मिश्रण में इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

फिर मिश्रण को एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने दें और इसके बाद मोहनथाल को मनचाहे आकार में काट लें और सूखे मेवों से सजाकर भगवान विष्णु को भोग लगाएं।

read more: Kankali Mata Mandir Petechua: दाई कंकालीन के महिमा हे अपार, लुका देवत रिहिस बइगा के मउंहा ला, जानव ये गांव मा काबर पहली मनाए जाथे दसराहा अउ होरी

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com