Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी चतुर्थी आज, इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी चतुर्थी आज, इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2025 / 10:55 AM IST
,
Published Date: June 14, 2025 9:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी आज।
  • इस दिन भगवान गणेश की पूजा का विधान है।
  • इस पूजा के लाभ से जीवन में संपन्नता बनी रहती है।

नई दिल्ली। Sankashti Chaturthi 2025: हिंदू धर्म में हर महीने कई तरह के व्रत, अमावस्या आते हैं। जिनका अपना अलग ही महत्व होता है। जिसे पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जाता है। ऐसे में आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। यह चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है। वहीं आज यानी 14 जून 2025 को संकष्टी चतुर्थी मनाया जा रहा है। मान्यता है कि, भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही साधक को गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त होती है। तो चलिए जानते हैं इसकी पूजा विधि और पूजा का महत्व।

Read More: Petrol Diesel Price Today Update News: पेट्रोल 1 और डीजल 5 रुपए महंगा! कल आधी रात से लागू हो जाएंगे नए रेट, बस-ट्रक मालिकों को लगने वाला है झटका

शुभ मुहूर्त

कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 14 जून को दोपहर 3:46 बजे से शुरू होकर 15 जून को दोपहर 3:51 बजे तक रहेगी। ऐसे में आज 14 जून को ही संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी।

पूजा विधि

चतुर्थी वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें। इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर गणेश जी की पूजा आरंभ करें। पूजा करने से पहले पूजा स्थान को गंगा जल से साफ कर गणपति की प्रतिमा स्थापित करें और विघ्नहर्ता को रोली, अक्षत, दूर्वा, लाल फूल, मोदक और धूप-दीप अर्पित करें। इस दौरान गणेश चालीसा का पाठ करके अपनी पूजा पूरी करें।

Read More: Raja Raghuvanshi Hatyakand Updates: क़त्ल ही नहीं बल्कि इस गोरखधंधे में भी शामिल है सोनम और उसके करीबी!.. जल्द हो सकता है मामले में विस्फोटक खुलासा..

Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी चतुर्थी का महत्व

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा का विधान है। भगवान गणेश को विघ्न हरता और बुद्धि और विद्या का देवता भी कहा जाता है। ऐसे में इनकी पूजा करने से जातक के सभी विघ्न दूर होते हैं। साथ ही इस दिन सच्चे मन से व्रत और पूजा करने जातक को संतान सुख की भी प्राप्ति होती है।

 

MP-CG का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल IBC24 👑, अब UP और उत्तराखंड में भी बना रहा अपनी धाक, जुड़े ग्रुप से ->>>