Petrol Diesel Price Today Update News: पेट्रोल 1 और डीजल 5 रुपए महंगा! कल आधी रात से लागू हो जाएंगे नए रेट, बस-ट्रक मालिकों को लगने वाला है झटका

Petrol Diesel Price Today Update News: पेट्रोल 1 और डीजल 5 रुपए महंगा! कल आधी रात से लागू हो जाएंगे नए रेट, बस-ट्रक मालिकों को लगने वाला है झटका

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 09:03 AM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 09:03 AM IST

Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल 96 पैसे और डीजल 1.09 रुपए सस्ता, आज से ही लागू हो गए नए रेट / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • पेट्रोल ₹1 और डीजल ₹5 प्रति लीटर महंगा
  • महंगे डीजल का सीधा असर ट्रांसपोर्ट, सब्जियों और किराए पर पड़ेगा
  • टैक्स और मार्जिन मिलाकर लगभग ₹94 वसूली

बिजनेस: Petrol Diesel Price Today Update News महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार एक और बड़ झटका देने की तैयारी कर रही है। जी हां पेट्रोल-डीजल के दाम में कल से बदलाव होने वाला है। सूत्रों की मानें तो पेट्रोल कल से 1 और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर महंगा होने वाला है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की सरकार ने 1 जून को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव किया था। वहीं, इस दौरान रसोई गैस की कीमतों में भी करीब 55 रुपए की कटौती की गई थी।

Read More: Today Live News and Updates 14th June 2025: 28 घंटे बाद एयर इंडिया विमान का ‘ब्लैकबॉक्स’ बरामद.. जल्द सामने आ सकती है करीब 300 लोगों के मौत की वजह

Petrol Diesel Price Today Update News सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल आधी रात से पेट्रोल 1 रुपए और डीजल 5 रुपए महंगा हो सकता है। बात करें ईंधन की मौजूदा कीमत की तो पेट्रोल फिलहाल 252.63 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि हाई स्पीड डीजल का रेट 254.64 रुपए लीटर हो गया है। पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ने से आम आदमी को बड़ा झटका लगेगा। पेट्रोल का इस्तेमाल ज्यादातर निजी परिवहन, छोटे वाहनों, रिक्शा और दोपहिया वाहनों में होता है और इसका सीधा असर मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग के बजट पर पड़ता है।

एचएसडी की एक्स-डिपो कीमत 254.64 रुपए प्रति लीटर है। ज्यादातर परिवहन क्षेत्र एचएसडी पर चलता है। इसकी कीमत को मुद्रास्फीतिकारी माना जाता है, क्योंकि इसका उपयोग ज़्यादातर भारी परिवहन वाहनों, ट्रेनों और कृषि इंजनों जैसे कि ट्रक, बस, ट्रैक्टर, ट्यूबवेल और थ्रेसर में किया जाता है, और विशेष रूप से सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में इज़ाफ़ा करता है। डीज़ल की कम दरों के बावजूद परिवहन किराया शायद ही कभी कम होता है।

Read More: Aaj Ka Rashifal 14th June 2025: इन 3 राशियों पर आज रहेगी भगवान हनुमान की कृपा.. बल और बुध्दि में होगी वृद्धि, मिलेगी शत्रुओं पर जीत, देखें राशिफल

बता दें कि सरकार वर्तमान में पेट्रोल और डीज़ल दोनों पर लगभग 94 रुपए प्रति लीटर वसूल रही है। हालांकि सभी पेट्रोलियम उत्पादों पर सामान्य बिक्री कर (जीएसटी) शून्य है, फिर भी सरकार डीज़ल पर 77.01 रुपए प्रति लीटर पीडीएल और पेट्रोल और उच्च-ऑक्टेन उत्पादों पर 78.02 रुपए प्रति लीटर वसूल रही है। सरकार पेट्रोल और एचएसडी पर लगभग 16 रुपए प्रति लीटर सीमा शुल्क भी वसूलती है, चाहे वे स्थानीय रूप से उत्पादित हों या आयातित। इसके अतिरिक्त, तेल कंपनियों और उनके डीलरों को लगभग 17 रुपए प्रति लीटर वितरण और बिक्री मार्जिन आवंटित किया जा रहा है।

पेट्रोल और डीजल के नए दाम कब से लागू होंगे?

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें कल आधी रात से (00:00 AM) से लागू हो जाएंगी।

डीजल के दाम में ₹5 की बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर किस पर पड़ेगा?

डीजल के महंगे होने का सीधा असर बस, ट्रक, ट्रैक्टर, और कृषि यंत्रों पर पड़ेगा, जिससे परिवहन खर्च और सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।

क्या इस बार रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव हुआ है?

इस खबर के अनुसार, रसोई गैस पर इस बार कोई नया बदलाव घोषित नहीं किया गया है, लेकिन पिछली बार ₹55 की कटौती की गई थी।

सरकार पेट्रोल और डीजल पर कितना टैक्स ले रही है?

सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगभग ₹94 प्रति लीटर टैक्स व अन्य शुल्क वसूल रही है, जिसमें PDL, सीमा शुल्क और डीलर मार्जिन शामिल है।

पेट्रोल डीजल महंगे होने पर आम जनता क्या कर सकती है?

पेट्रोल डीजल महंगे होने पर लोग सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग कर सकते हैं, राइड शेयरिंग का सहारा ले सकते हैं और वाहनों का ईंधन कुशल उपयोग कर खर्च को कम कर सकते हैं।