Shardiya Navratri 2024 Date: कब से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि? यहां जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
Shardiya Navratri 2024 Date: कब से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि? यहां जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त Ghatasthapana Muhurt
Shardiya Navratri 2024 Date
Shardiya Navratri 2024 Date: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्र, योग और तिज-त्योहारों का खास महत्व होता है। चूंकि अभी गणेश पक्ष चल रहा है। इसके बाद पितृ पक्ष की शुरुआत होगी, जो 15 दिनों तक चलेगी। पितृ पक्ष के समाप्त होनी के ठीक अगले दिन से ही हर साल शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होती है। शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि विधान से पूजा करते हैं। ऐसे में इस बार किस दिन से नवरात्रि शुरू हो रही है आइए जानते हैं…
कब से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि?
यह नवरात्रि शरद ऋतु में आती है, इसलिए इसे शारदीय नवरात्रि कहते हैं। हिंदू पंचाग के मुताबिक, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होता है। इस बाद इसका शुभारंभ 2 अक्टूबर को देर रात 12:18 बजे से होगा। यह तिथि 4 अक्टूबर को तड़के 02:58 बजे तक मान्य रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर इस साल शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से हो रहा है।
Read More: Maa Laxmi Chalisa: धन प्राप्ति के लिए प्रत्येक शुक्रवार के दिन करें श्री लक्ष्मी चालीसा का पाठ, खुशियों से भर जाएगी झोली
शारदीय नवरात्रि 2024 कलश स्थापना शुभ मुहूर्त
3 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि का कलश स्थापना करने के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं। कलश स्थापना के लिए सुबह में शुभ मुहूर्त 6 बजकर 15 मिनट से सुबह 7 बजकर 22 मिनट तक है। ऐसे में सुबह घट स्थापना के लिए भक्तों को 1 घंटा 6 मिनट का समय मिलेगा। दूसरा मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट के बीच हैं।

Facebook



