मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में किया ध्वजारोहण, किसान हित, जनहित और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों का किया भाषण में उल्लेख

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में किया ध्वजारोहण, किसान हित, जनहित और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों का किया भाषण में उल्लेख

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 04:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

जगदलपुर। 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत उन्होंने परेड की सलामी ली। सीएम इस दौरान प्रदेशवासियों को संबोधित किया। सीएम ने किसानों के हित और जनहित में किए गए कार्यों का उल्लेख अपने भाषण में किया।

ये भी पढ़ें:  जश्न-ए-गणतंत्र: कोरोना के कारण राजपथ पर परेड छोटा, झांकियां कम, दर्शक भी कम, …

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ की आर्थिक गतिविधियां चालू रही जिसके कारण प्रदेश में आर्थिक संकट नहीं आया, गांव में ग्रामीणों की जेब में पैसा ​गया जिसकी चमक पूरे देश ने देखी। सीएम ने कहा कि प्रदेश ने राष्ट्रीय योजनाओं के संचालन और क्रियान्वयन में भी कई राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

ये भी पढ़ें: जश्न-ए-गणतंत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी गणतंत…

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश में संविधान निर्माताओं की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए, सीएम भूपेश बघेल ने इस दौरान शहीदों को नमन करते हुए उन्हे याद किया।