रायगढ़ में मंत्री अनिला भेड़िया ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

रायगढ़ में मंत्री अनिला भेड़िया ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और कोरोना वारियर्स का किया सम्मान

  •  
  • Publish Date - January 26, 2021 / 06:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायगढ़। जिले में भी गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे उत्साह से मनाया गया। जिले के मिनी स्टेडियम ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था। यहां महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया ने ध्वजारोहण किया। उन्होने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक श्वेत कबूतर व गुब्बारे नीले आकाश में छोड़कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने किया ध्वजारोहण, बोले- दो वर्षों में हमने पूरे किए 24…

इस दौरान उन्होने परेड की सलामी भी ली। हालांकि कोविड की गाइड लाइन को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन नहीं हुए। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का शाल श्रीफल से सम्मान करते हुए कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले वारियर्स का भी सम्मान किया।

ये भी पढ़ें:  पूर्व सीएम रमन सिंह ने भाजपा कार्यालय में किया ध्वजारोहण, प्रदेश अध…