बत्ती गुल होने पर भी नहीं रुकेगा काम, जानिए इन किफायती इन्वर्टर के बारे में।

बत्ती गुल होने पर भी नहीं रुकेगा काम, जानिए इन किफायती इन्वर्टर के बारे में।

बत्ती गुल होने पर भी नहीं रुकेगा काम, जानिए इन किफायती इन्वर्टर के बारे में।
Modified Date: November 28, 2022 / 09:52 pm IST
Published Date: January 25, 2019 9:27 am IST

Top 5 Inverters In India 2019 – बिजनेस डेस्क। अगर आप घर या ऑफिस में कुछ जरुरी काम कर रहे हैं या कोई फिल्म देख रहे हैं, और बत्ती गुल हो जाए तो जाहिर सी बात है कि खीझ होती है, लेकिन इसका उपाय है। आप चाहते हैं कि जरुरी काम करते समय बिजली जाने के बाद भी बगैर किसी रुकावट के काम निपटाते रहें तो इन्वर्टर आपकी मदद कर सकता है। आइए जानते हैं नए और किफायती इन्वर्टर के बारे में :-                                                                                                                                                                                             

1. Luminous Zelio 1100 Inverter with RC18000 150 Ah Tubular Battery

ल्यूमिनस इन्वर्टर के लिए ही जाना जाता है। इस ब्रांड के इन्वर्टर लगभग हर घरों में आपको मिल जाएंगे। इस इन्वर्टर की क्षमता 900VA है। ल्यूमिनस जीलियो 1000 बहुत ताकतवर इन्वर्टर है जो आपके रेफ्रिजरेटर का लोड भी सह सकती है। यह भारतीय घरों के लिए सबसे बढ़िया इन्वर्टर है जिसमें मिक्सर भी चलाया जा सकता है। बिजली आने पर इसकी 32 bit DSP प्रोसेसर इन्वर्टर की बैट्री को आवश्कता अनुसार चार्ज कर लेती है। इसमें MCB भी लगा है जो इन्वर्टर को शॉट सर्केट होने से बचाता है। बैट्री खत्म होने की चेतावनी भी देता है। UPS मोड बैट्री से ज्यादा पॉवर लेती है। जानिए क्या है इसके विशेषताएं।

– सिन वेव टेक्नोलॉजी 900 VA

 ⁠

– बैट्री 12 V

– क्षमता 150Ah

– यह तीन ट्यूब लाइट, तीन पंखे, एक LED TV चला सकता है।

– 32-प्रोसेसर

– अधिकतम 685 W बल्ब के लोड सह सकता है।

खूबियां –

  • आवश्यरता अनुसा।

  • UPS मोड है।

  • LCD मॉनिटर चार्ज लेवल को दिखाता है।

खामियां –

  • 900 VA इन्वर्टर प्रयाप्त नहीं है।

  • इसमें ऑटोमेटिक बायेपास नहीं है।

 

2. Luminous Zelio+ 1100 Home Pure Sine wave Inverter UPS

ल्यूमिनस जीलियो प्लस 1100 प्योर सिन वेव इन्वर्टर UPS है। यह इन्वर्टर सभी प्रकार की बैट्री से चलता है। इसमें बैट्री अलग से खरीदना पड़ेता है। इस इन्वर्टर के फीचर बहुत आकर्षक है। इसमें MCB भी लगा है जो इन्वर्टर को शॉट सर्केट होने से बचाता है। ल्यूमिनस के सारे इन्वर्टर में सुरक्षा के लिए MCB  लगा है। घर में UPS फॉल्ट होने पर भी इसका बायेपास बटन पॉवर सपलाये करता रहता है। इससे शोर नहीं होता। इसका 32 बिट DSP प्रोसेसर बैट्री मैनेजमेंट सिस्टम को कंट्रोल करता है। इन्वर्टर में लगे LCD बैट्री चार्ज की डिटेल्स देता है। यह 24 महीने की वॉरेंटी के साथ आता है। जानिए क्या है इसके विशेषताएं।

 

– प्योर सिन वेव इन्वर्टर 900VA की क्षमता के साथ आता है।

– सभी प्रकार की बैट्री का इस्तेमाल कर सकते है।

– सुरक्षा का ध्यान रख कर इन्वर्टर बनाया है।

– यह तीन CFL, तीन ट्यूब लाइट, 1 LCD TV और एक कूलर चल सकता है।

– एक ही बैट्री इस्तेमाल कर सकते है।

खूबियां –

  • जबर्दस्त फीचर है।

  • सिन वेव इन्वर्टर जो लगभग सभी घर में चल सकता है।

  • इसमें कूलर, मिक्सर और ग्राइंडर का उपयोग कर सकते है।

खामियां –

  • बैट्री अलग से लेना पड़ेगा।

  • बाय पास स्वीच ऑटोमेटिक नहीं है।

 

 

3. Exide 850 VA Home UPS + 150 Ah Battery

 एक्सीडे के इन्वर्टर को मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती। यह इन्वर्टर कामकाजी लोगों के लिए फायदेमंद है। इसमें बहुत अच्छे फीचर्स है। इसका LCD डिस्पले % का लोड,  वोल्टेज और बैट्री पॉवर की स्थिती बताता है। यह ज्यादा से ज्यादा 580W तक का भार उठासकता है। इसका ऑटो सेन्स इनटैलीजेंस कंट्रोल टेक्नोलॉजी बैट्री को लंबे समय तक चलने में मदद करता है। यह जरूरत के अनुसार खुद को चार्ज कर लेता है। यह इन्वर्टर एक जेल के साथ आता है जो ईसे सुरक्षित रखता है और पानी के छलकाव से बचाता है। यह 48 महीने की वॉरेंटी के साथ आता है। जानिए क्या है इसके विशेषताएं। 

–    इसका  UPS सिस्टम DSP के साथ आता है।

–    LCD के माद्धयम से इन्वर्टर की स्थिती का पता चलता है।

–    इलेक्ट्रोलाइट लेवल को भी दर्शाता है।

–    जेल बैट्री को मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पढ़ती।

 

खूबियां –

  •   बैट्री को मेनटेनेंस की जरूरत नही पढ़ती।

  •   यह कम जगह घेरता है।

  •   जेल को ढ़कने कि जरूरत नहीं पड़ती।

  •   सेफटी का प्रबंद किया है।

खामियां –

  •    महंगा है।

 

4. Microtek UPS Sebz 1100 VA Pure Sine Wave Inverter

माइक्रोटेक का इन्वर्टर बाकियों से थोड़ा बड़ा है। सिंगल बैट्री का इन्वर्टर है जिसे सर्विस और मेंटेनस जैसे दिक्कतों से आपके दूर रखता है।  इसका ऑटो सेन्स इनटैलीजेंस कंट्रोल टेक्नोलॉजी बैट्री को लंबे समय तक चलने में मदद करता है। यह जरूरत के अनुसार खुद को चार्ज कर लेता है। यह बिना आवाज के काम करता है। LED  डिस्पले के सहारे आप इन्वर्टर के स्टेटस और किसी गड़बड़ी होने पर चेतावनी भी देता है। इसमें मल्टी-स्टेज बैट्री चार्जर के साथ आता है। यह इन्वर्टर 100 से 300V के वोल्टेज में भी काम करता है। यह इन्वर्टर बैट्री के बिना आता है इसके लिए आपके अलग से बैट्री खरीदना पड़ेगा। यह 24 महीने की वॉरेंटी के साथ आता है। जानिए क्या है इसके विशेषताएं

–    इसकी क्षमता 1100VA की है।

–    प्योर सिन इन्वर्टर है।

–    यह 100V से 300V तक के रेंज में भी काम कर सकता है।

–    प्रोटेक्शन फीचर के साथ आता है।

–    24 महीने की वारेंटी के साथ आता है।

  खूबियां –

  •   इसमें पर्याप्त सुरक्षा दी गइ है।  

  •   प्योर सिन इन्वर्टर है।

  •   यह अच्छी सुविधाओं के साथ आता है।

 

खामियां –

  • स्वीचओवर का समय बहुत कम है।

  • अलग से बैट्री खरीदना पड़ेगा।

 

5. Su-Kam Falcon Eco 1000 VA Sine Wave Inverte

Su-Kam काफी जानी-मानी बैट्री बनाने वाली कंपनी है। अब वह इन्वर्टर भी बनाने में सक्षम हो गया है। यह कंपनी अच्छे क्वालिटी का समान देता है, भारत के बड़े परिवार वालों के लिए पर्याप्त है। यह ऑटोमेटिक ओवर लोड़ सेंसर के साथ आता है जो इसके बैट्री चार्जिग प्रोसेस को कंट्रोल करता है। यह अपने वास्तविक क्षमता से 300% ज्यादा लोड सह सकता है। HCLC इसके सिस्टम को प्रोटेक्ट करता है जब बिजली की सपलाय में कमी होती है। SMPS की मदद से यह इन्वर्टर बिजली की खपत और बाकी आवश्यकताओं को कम करता है। इस इन्वर्टर में बैट्री और चार्जिंग के बीच में विकल्प भी मिलती है। इसके UPS और वाइड UPS मोड के बिच का चयन कर सकते है। जानिए क्या है इसके विशेषताएं

 

खूबियां –

  • सभी तरह के उपकर्ण इस्तेमाल कर सकते है।

  • 1000VA की क्षमता है।

खामियां –

  • ऑटोमेटिक बायेपास नहीं है।

 

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इन्वर्टर बिजली बंद होने के स्थिति में राहत देने के साथ-साथ पॉवर सेवी भी है। इसके अलावा भारी भरकम बिजली बिल के बोझ से राहत देने वाला है। कुल मिलाकर इसका उपयोग किफायती कहा जा सकता है। आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल “Top 5 Inverters In India 2019 – Best Budget Review And Buyers Guide” पसंद आया होगा 

 

 


लेखक के बारे में

Shahnawaz Sadique is a digital marketing powerhouse with over 11 years of experience in the industry. His expertise encompasses a wide range of skills, from content writing and affiliate marketing to product launches and email campaigns. With 11 years of experience in social media, SMM, and SEO, he's an expert at helping businesses increase their online reach. From travel to business, education, media, tech, and cyber security, Shahnawaz has a proven track record of delivering results for clients across various sectors. Shahnawaz is also working as Sr. Digital Marketing Manager @ IBC24 News. He has a 8+ years of releveant experince in news industry as well. Want to take your media company to the next level? Look no further than Shahnawaz Sadique, He has been featured in top publications like FoxNews, Yahoo, MSN, WordStream, TastyEdits, LifeWire, SheFinds , Tech.Co and many more. the ultimate digital marketing pro.