#SarakarOnIBC24: CM Office से हटी अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर, AAP विधायकों का Delhi विधानसभा में हंगामा
#SarakarOnIBC24: पीएम मोदी के तूफानी दौरों के बाद अब बात दिल्ली की जहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी लड़ाई का नया मोर्चा खुल गया।
SarakarOnIBC24/ Image Credit: IBC24
नई दिल्ली: #SarakarOnIBC24: पीएम मोदी के तूफानी दौरों के बाद अब बात दिल्ली की जहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी लड़ाई का नया मोर्चा खुल गया। विधानसभा सत्र के पहले ही दिन बीजेपी दलित नेता के अपमान पर घिर गई, तो बीजेपी ने भी शराब घोटाले की CAG रिपोर्ट सदन में रखने का ऐलान कर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
दिल्ली की रेखा सरकार को राजधानी की कमान संभाले अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ, लेकिन विधानसभा सत्र के पहले दिन ही बीजेपी सरकार पर दलित विरोधी का आरोप लगा।
#SarakarOnIBC24: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सीएम के दफ्तर की दो तस्वीरे X पर जारी की। पहली तस्वीर उस समय की है जब आतिशी दिल्ली की सीएम हुआ करती थी, दीवार पर डॉ. अबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर लगी थी। वहीं दूसरी तस्वीर रेखा गुप्ता के CM का पदभार ग्रहण करने के समय की है। जिसमें अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर की जगह राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है।
आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर सदन के भीतर और बाहर जमकर हंगामा किया। बीजेपी सरकार को दलित और सिख विरोधी ठहराया, तो सीएम रेखा गुप्ता ने भी आप पर पलटवार किया।
#SarakarOnIBC24: दिल्ली विधानसभा का सत्र 27 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान रेखा गुप्ता सरकार शराब घोटाले से जुड़ी CAG रिपोर्ट पेश करने वाली है तो वहीं आप महिलाओं को ढाई-ढाई हजार रुपए देने का वादे पूरा करने का बीजेपी पर दबाव डाल रही है। आप नेताओं ने इसे लेकर CM हाउस के बाहर प्रदर्शन भी किया। तस्वीर से शुरू हुई तकरार विधानसभा सत्र में आगे भी जारी रहेगा ये तय है।

Facebook



