#SarkarOnIBC24: चुनावी साल में सियासत को शहादत का सहारा.. दिल्ली से लेकर रायपुर तक लग रहे नेताओं के मेले.. देखें "सरकार" | SarkarOnIBC24

#SarkarOnIBC24: चुनावी साल में सियासत को शहादत का सहारा.. दिल्ली से लेकर रायपुर तक लग रहे नेताओं के मेले.. देखें “सरकार”

Edited By :   Modified Date:  August 11, 2023 / 10:38 PM IST, Published Date : August 11, 2023/10:38 pm IST

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले…
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा…

SarkarOnIBC24: देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीद जवानों का बलिदान सर्वोच्च होता है। हर किसी के मन में उनके लिए सम्मान की भावना होती है। लेकिन कई बार इस शहादत पर सियासत भी नजर आती है। छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस को शहीदों की याद आ रही है।

चुनावी साल है.. तो पॉलिटिक्स के लिए जो भी मुद्दा मिल जाए। सब चलेगा। छत्तीसगढ़ की चुनावी पॉलिटिक्स में अब शहीदों की एंट्री हो गई है। बीजेपी प्रदेश में मोर माटी मोर देश अभियान चलाएगी। इसके तहत बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शहीद परिवार से मिलेंगे। उनकी शहीद गाथा लोगों को बताई जाएगी। शहीदों के गांव की यात्रा कर उनके गांव की मिट्टी इकट्ठा की जाएगी और दिल्ली ले जाकर शहीदों के याद में बन रहे स्मारक पर चढ़ाई जाएगी। वादा ये भी है कि शहीदों के गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित करेंगे।

Independence Day 2023: सीएम भूपेश बघेल राजधानी रायपुर, उप मुख्यमंत्री सिंहदेव सरगुजा में फहराएंगे तिरंगा, जानें कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

SarkarOnIBC24: इधर, शहीदों की याद में बीजेपी ने कदम बढ़ाए तो कांग्रेस भला कहां पीछे रहने वाली है। कांग्रेस भी शहीदों को याद कर रही है। कांग्रेस प्रदेश के प्रमुख चौराहों में छत्तीसगढ़ के शहीदों की मूर्ति स्थापित करेगी। रायपुर के जय स्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण की प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका लोकार्पण जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे

किसी भी मौके पर शहीदों को याद करना उनका सम्मान ही है… लेकिन सियासतदानों के लिए शहीदों के प्रति असली सम्मान तो यही होगा कि देश प्रदेश और समाज के प्रति पूरी तरह से ईमानदार हों और शहीदों के परिवारों को अगर कोई तकलीफ हो.. तो उसका समाधान भी हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें