Scheme For Women: माताओं-बहनों के लिए बड़ी खबर.. हर महीने खातों में आता रहेगा इस योजना का पैसा, नहीं होगी उनके आवेदनों की जांच..

Applications of Ladki Behan Yojana will not be checked ‘लाडकी बहिन’ योजना की लाभार्थियों की पुन: जांच की कोई योजना नहीं : अदिति तटकरे

Scheme For Women: माताओं-बहनों के लिए बड़ी खबर.. हर महीने खातों में आता रहेगा इस योजना का पैसा, नहीं होगी उनके आवेदनों की जांच..

Ladki Behan Yojana | Image Credit- IBC24 News

Modified Date: December 9, 2024 / 04:35 pm IST
Published Date: December 9, 2024 3:43 pm IST

मुंबई: Applications of Ladki Behan Yojana will not be checked: महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री अदिति तटकरे ने ‘मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत लाभार्थी महिलाओं के आवेदनों की पुनः जांच कराने के महायुति सरकार के कथित फैसले को लेकर आ रही खबरों का खंडन किया है। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में ‘महायुति’ गठबंधन की जीत में महिलाओं को हर महीने दी जाने वाली वित्तीय सहायता योजना का अहम योगदान माना जा रहा है। पूर्ववर्ती एकनाथ शिंदे सरकार में महिला एवं बाल कल्याण विभाग का कार्यभार संभालने वाली तटकरे की देखरेख में ही योजना का क्रियान्वयन हुआ था।

Ladki Behan Yojana latest news and updates

Read More: Kinnar Shabnam Mausi on Jitu Patwari: ‘जीतू पटवरी को लगेगा किन्नर समाज का श्राप, कांग्रेस इनकी बपौती है क्या?’ PCC चीफ पर भड़कीं पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी, जानिए क्यों?

तटकरे की आवेदनों की जांच के संबंध में यह टिप्पणी नव-नियुक्त मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा सरकार की अपात्र लाभार्थियों की पहचान करने की मंशा के खुलासे के कुछ दिनों बाद आई है। उन्होंने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘ इस योजना के तहत लाभार्थियों के आवेदनों की दोबारा जांच करने का कोई सवाल ही नहीं है। वर्तमान में करीब 2.34 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है और आवेदन स्वीकृत करने से पहले उनकी गहन जांच की गई थी। इस संबंध में लेकर आई खबर गलत है।’’

 ⁠

Applications of Ladki Behan Yojana will not be checked: लाडकी बहिन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह मिलते हैं, जिसे चुनाव प्रचार के दौरान ‘महायुति’ के नेताओं ने बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया था। सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल है।

तटकरे ने स्वीकार किया कि योजना के तहत कुछ अपात्र महिलाओं को लाभ मिलने की शिकायतें मिली हैं। राकांपा विधायक ने कहा,‘‘शिकायतों पर गौर करना और निर्णय लेना महिला एवं बाल विकास विभाग का विशेषाधिकार है। विभाग प्राप्त होने वाली किसी भी शिकायत का निपटारा करेगा, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि आवेदनों की फिर से समीक्षा या जांच करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’’

Read Also: Train Cancelled in Bihar: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने एक साथ कई गाड़ियों को किया रद्द, स्टेशन जाने से पहले यहां देख लें सूची

Applications of Ladki Behan Yojana will not be checked: फडणवीस ने कहा था कि योजना के तहत कुछ लाभार्थियों द्वारा मानदंडों का पालन नहीं करने की शिकायतों के मद्देनजर आवेदनों की जांच आवश्यक है। उन्होंने कहा, ”इसे पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाएगा। इसकी जांच पीएम किसान योजना की तर्ज पर की जाएगी, जहां अपात्र लाभार्थियों ने स्वयं ही लाभ लेना बंद कर दिया था।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown