Aadhaar Card Rules: आधार कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, इस दिन से नाम-पता अपडेट कराने के नियमों में होगा बदलाव, अब देनी होगी इतनी फीस
इस दिन से नाम-पता अपडेट कराने के नियमों में होगा बदलाव, Important news for Aadhaar card holders, rules for updating name and address will change from this day
Aadhaar Card Rules. Image Source : File Photo
- 1 नवंबर से आधार में ऑनलाइन अपडेट की सुविधा शुरू।
- आधार-पैन लिंक अनिवार्य, अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2025।
- डेमोग्राफिक अपडेट ₹75, बायोमेट्रिक अपडेट ₹125, बच्चों के लिए मुफ्त।
नई दिल्ली। Aadhaar Card Rules: अगर आपके पास आधार कार्ड और उसमें कुछ अपडेट करवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, अगले महीने 1 नवंबर से आधार कार्ड से जुड़ी अहम सुविधाओं में बदलाव होने जा रहा है। अब आधार धारक अपने नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए अब नामांकन केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी।
Aadhaar Card Rules: नई व्यवस्था के अनुसार आधार में दी गई जानकारी सरकारी डेटाबेस जैसे PAN, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र से स्वतः सत्यापित हो जाएगी। इससे आधार अपडेट की प्रक्रिया तेज़, आसान और सुरक्षित हो जाएगी। इसके अलावा नामांकन केंद्रों पर अपडेट फीस में भी बदलाव किए गए हैं। अब आधार-पैन लिंक करना अनिवार्य हो गया है। सभी PAN धारकों को 31 दिसंबर 2025 तक अपना आधार लिंक करना होगा, अन्यथा उनका PAN 1 जनवरी 2026 से निष्क्रिय हो जाएगा। नए PAN कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को अब आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा। KYC प्रक्रिया भी सरल की गई है।
आधार अपडेट के लिए नई फीस प्रणाली
- डेमोग्राफिक अपडेट (नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल): 75 रुपए
- बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आंख की स्कैनिंग और फोटो): 125 रुपए
- बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (5–7 साल और 15–17 साल की उम्र में): मुफ्त
- दस्तावेज अपडेट: केंद्र पर 75 रुपए, लेकिन ऑनलाइन अपडेट 14 जून तक मुफ्त
- आधार प्रिंट: 40 रुपए
- घर पर नामांकन सेवा: पहले व्यक्ति के लिए 700 रुपए और उसी पते पर हर अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 350 रुपए

Facebook



