PM-Kisan 20th installment: पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त का इंतजार खत्म, दो दिनों बाद खाते में पहुंचेगी राशि

PM-Kisan 20th installment: PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी। मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।

PM-Kisan 20th installment: पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त का इंतजार खत्म, दो दिनों बाद खाते में पहुंचेगी राशि

20th installment of PM Kisan nidhi

Modified Date: July 30, 2025 / 10:42 am IST
Published Date: July 30, 2025 10:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री मोदी यूपी के वाराणसी से जारी करेंगे 20 किश्त 
  • 9.70 करोड़ किसानों के खाते में जाएंगे  20,500 करोड़ रुपये
  • PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त 2025 को होगी जारी

वाराणसी: PM-Kisan 20th installment, देश के करोड़ों किसानों को PM-Kisan की 20वीं किश्त का इंतजार खत्म हो गया है। उन्हे अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी। मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।

आपको बता दें कि देश में हर साल तीन बार यानि हर चार महीने में किसानों के खाते में दो हजार की किसान सम्मान निधि की राशि पहुंचती है। इस प्रकार से ए​क किसान को साल में 6 हजार रुपए ​मिलते हैं जिसे किसान अपनी खेतों की जुताई, बीजों की खरीद और सिंचाई आदि पर खर्च करके उन्नत खेती करते हैं। किसानों के लिए यह राशि काफी लाभदायक सिद्ध हो रही हैं।

read more:  Sri Lotus Developers IPO: शाहरुख-अमिताभ का पसंदीदा IPO आज से ओपन, ग्रे मार्केट में ₹44 का जबरदस्त प्रीमियम

 ⁠

प्रधानमंत्री मोदी यूपी के वाराणसी से जारी करेंगे 20 किश्त

PM-Kisan 20th installment, आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 20 किश्त जारी होने वाली है। यह योजना यानि पीएम किसान सम्मान योजना की शुरूआत 2019 से हुई है तब से अब तक 19 किश्तें किसानों को मिल चुकी हैं। अब किसानों को अगली यानि 20वीं किश्त का इंतजार था। जो कि 2 अगस्त को खत्म हो जाएगा। इस बार प्रधानमंत्री मोदी इस राशि को यूपी के वाराणसी से जारी करेंगे। बता दें कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र पीएम मोदी का ही संसदीय क्षेत्र है, पीएम मोदी पिछली दो बार से यहां से सांसद चुने गए हैं।

read more: Today News And Live Update 30 July 2025: सदन में आज भी होगी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, विदेश मंत्री समेत दिग्गज नेता

9.70 करोड़ किसानों के खाते में जाएंगे  20,500 करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को काशी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त ऑनलाइन जारी करेंगे। पीएम मोदी के द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही देश के 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये राशि चली जाएगी। पीएम यहां पर 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com