PM-Kisan 20th installment: पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त का इंतजार खत्म, दो दिनों बाद खाते में पहुंचेगी राशि
PM-Kisan 20th installment: PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी। मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।
20th installment of PM Kisan nidhi
- प्रधानमंत्री मोदी यूपी के वाराणसी से जारी करेंगे 20 किश्त
- 9.70 करोड़ किसानों के खाते में जाएंगे 20,500 करोड़ रुपये
- PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त 2025 को होगी जारी
वाराणसी: PM-Kisan 20th installment, देश के करोड़ों किसानों को PM-Kisan की 20वीं किश्त का इंतजार खत्म हो गया है। उन्हे अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे किसानों के खाते में पहुंचेगी। मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है।
आपको बता दें कि देश में हर साल तीन बार यानि हर चार महीने में किसानों के खाते में दो हजार की किसान सम्मान निधि की राशि पहुंचती है। इस प्रकार से एक किसान को साल में 6 हजार रुपए मिलते हैं जिसे किसान अपनी खेतों की जुताई, बीजों की खरीद और सिंचाई आदि पर खर्च करके उन्नत खेती करते हैं। किसानों के लिए यह राशि काफी लाभदायक सिद्ध हो रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी यूपी के वाराणसी से जारी करेंगे 20 किश्त
PM-Kisan 20th installment, आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 20 किश्त जारी होने वाली है। यह योजना यानि पीएम किसान सम्मान योजना की शुरूआत 2019 से हुई है तब से अब तक 19 किश्तें किसानों को मिल चुकी हैं। अब किसानों को अगली यानि 20वीं किश्त का इंतजार था। जो कि 2 अगस्त को खत्म हो जाएगा। इस बार प्रधानमंत्री मोदी इस राशि को यूपी के वाराणसी से जारी करेंगे। बता दें कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र पीएम मोदी का ही संसदीय क्षेत्र है, पीएम मोदी पिछली दो बार से यहां से सांसद चुने गए हैं।
9.70 करोड़ किसानों के खाते में जाएंगे 20,500 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को काशी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त ऑनलाइन जारी करेंगे। पीएम मोदी के द्वारा रिमोट का बटन दबाते ही देश के 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये राशि चली जाएगी। पीएम यहां पर 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।
अब और इंतजार नहीं!
PM-Kisan की 20वीं किश्त 2 अगस्त, 2025 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से सीधे आपके खाते में पहुंचेगी।
मैसेज टोन बजे तो समझिए आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है#AgriGoI #Agriculture #PMKisan #PMKisan20thInstallment@AgriGoI @ChouhanShivraj @mygovindia pic.twitter.com/VNHtb53OK9— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) July 29, 2025

Facebook



