Electoral Bond Latest News: क्या छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप्प का पैसा BJP को भी मिल रहा?.. जानें किसने पूछा ये सनसनीखेज सवाल..

Electoral Bond Latest News: क्या छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप्प का पैसा BJP को भी मिल रहा?.. जानें किसने पूछा ये सनसनीखेज सवाल..

DpBoss Satta Matta Matka

Modified Date: March 19, 2024 / 01:14 pm IST
Published Date: March 19, 2024 1:14 pm IST

रायपुर: भाजपा नेताओं ने कल प्रदेश भर में महादेव सट्टा एप्प प्रकरण में सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर के संबंध में प्रेस कांफ्रेंस किया था। (CG PCC On Electoral Bonds) उन्होंने इस कार्रवाई को कानून और जाँच के अनुसार बताया था तो वही आज इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी इलेक्टोरल मामले में प्रेसवार्ता कर भाजपा पर तीखा हमला बोला हैं। यह पीसी कांग्रेस के राज्य इकाई प्रमुख दीपक बैज की अगुवाई में हुई।

Kota Student Kidnapping: कोटा में NEET की कोचिंग कर रही छात्रा का अपहरण.. मांगी गई 30 लाख रुपये की फिरौती, इस हालत में बेटी का फोटो भी भेजा..

रद्द हो भाजपा की मान्यता

प्रेसवार्ता में दीपक बैज ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला। कहा, वर्तमान परिस्थिति में जो माहौल से सभी वाफिक है। आज इलेक्ट्रिक बांड के बारे सभी जानना चाहते है। बैज ने इसे सार्वजनिक करने पर न्यायालय का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही बैज ने भाजपा की मान्यता रद्द किये जाने की भी मांग की। कहा, केंद्र में रहते हुए भाजपा ने इसका दुरुपयोग किया है। भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर उसे अपना एजेंट बना दिया। भाजपा ने केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से पहले छापा मारा और उसके बाद चंदे के लिए दबाव बनाया। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा चुनावी चंदा घोटाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि, जिन लोगों ने भाजपा को चुनावी चंदा दिया उन्हें हजारों करोड़ों रुपए के ठेके दिए गए, जिन्होंने चंदा नहीं दिया उनके काम रुकवा दिया।

 ⁠

Petrol-Diesel Prices Today 19 March 2024: छत्तीसगढ़ के जिलों में पेट्रोल-डीजल के क्या हैं आज के दाम.. कितनी बढ़ी या कम हुई कीमत, देखें पूरी लिस्ट..

पीएम केयर का माँगा जाएँ हिसाब

दीपक बैज ने प्रेसवार्ता में दावा किया कि भाजपा ने इलेक्ट्रिकल बांड के जरिए हफ्ता वसूली की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई ऐसी कंपनियों के नाम लिए जिनके यहां पहले छापा मारा उन्होंने भाजपा को चुनावी चंदा दिया। भारतीय जनता पार्टी ने ईडी, आईटी, ईओडब्लू को अपना चंदा वसूली एजेंट बना दिया। (CG PCC On Electoral Bonds) मोदी से पीएम केयर फंड का भी हिसाब मांगना चाहिए। दीपक बैज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से भी मांग करता हूं कि पीएम केयर फंड का भी हिसाब भाजपा से मांगा जाए। दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं भारतीय जनता पार्टी को महादेव ऐप से भी चुनावी चंदा तो नहीं आ रहा है शायद इसीलिए वे इस पर कार्यवाई नहीं कर रहे है?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown